नशे के दलदल से निकलकर समाज की मुख्यधारा से जुड़े युवा
यमुनानगर | NEWS - लघु सचिवालय के मीटिंग हॉल में एक समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी ने की। मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज का सहयोग सराहनीय है। समाज की जिम्मेदारी और एनजीओ के तालमेल से हम उस मुहिम में कामयाब हुए हैं। उन्होंने कहा अब तो मुहीम ऐसा रंग ला चुकी है कि नशा छोड़ने वाले हीरो अब दूसरे लोगों का नशा छुड़वा रहे हैं। हम एनजीओ से फीडबैक ले रहे हैं। इतना ही नहीं युवाओं को विश्वास भी दिला रहे हैं कि पुलिस, समाज व स्वास्थ्य विभाग उनका नशा छुड़ाने में सक्षम है। बस जो भी नशा पीड़ित है उसे सही राह तक पहुंचना है। उसके आगे की जिम्मेदारी सही राह की है। लोग मजबूत इच्छाशक्ति रखें और नशे को हमेशा के लिए अलविदा कहे। इस मौके पर नशा मुक्ति अभियान के जिला संयोजक एडवोकेट सुशील आर्य ने कहा कि जो मुहिम उन सबने पहले दिन छेड़ी थी, उसमें समाज के हर वर्ग की आहुति मिल रही है। निश्चित ही हम इस जिला को नशा मुक्त करेंगे। यहाँ तक कि ड्रग डी-एडिक्शन हेल्पलाइन न. 8818001383 पर अभी तक 414 कॉल आ चुकी हैं। 411 युवाओं का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को 5 नए मरीज सामने आए हैं। आवासीय कैंप की बात करें तो 4 कैंप से 56 हीरो नशा छोड़ चुके हैं।
READ ALSO - Chandigarh - युवा कांग्रेस ने हरियाणा में यंग इंडिया के बोल सीजन-2 का किया शुभारंभ