शिक्षा मंत्री ने वैडिंग जोन में दी जाने वाली सुविधाओं का किया अवलोकन
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी हुडा सैक्टर के नजदीक बनाए गए वैडिंग जोन का निरीक्षण किया और वैडिंग जोन में दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही जगाधरी खेड़ा बाजार, पुराना जगाधरी रोड़, सैक्टर-17 व 18 जगाधरी की सड़को सहित मुख्य सड़को का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यो में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में जितने भी विकास कार्य चल रहे है उनको जल्द से जल्द पूरा करे और नए शुरू होने वाले विकास कार्यों को भी जल्द शुरू करे।
इस अवसर पर यमुनानगर के मेयर मदन चौहान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष जगाधरी विपुल गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, नगरनिगम के डिप्टी कमिश्रर अशोक कुमार, नगरनिगम के कार्यकारी अभियंता रवि ओबरॉय, नगरनिगम के कार्यकारी अभियंता एलसी चौहान, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता पारीख गर्ग मौजूद रहे।
.png)



