खिलाडिय़ों को मुहैया करवाई जाएगी हर सुविधा
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीन खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए मास्टर गेम प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राजेश बजाज, दिव्यज्योत सिंह, कुंवरदीप सिंह, ये खिलाड़ी 16 मई से 20 मई तक राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल स्पर्धा जो केरला के तिरुवंतपुरम में होने जा रही है उस में भाग लेंगें। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इन खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की और कहा कि तैयारियों में जो सुविधा इन खिलाडिय़ों को चाहिए वह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करे। इसके आलावा हरियाणा स्टेट मास्टर गेम बास्केटबॉल चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान हासिल करने पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने खिलाडिय़ो का हौंसला वर्धन किया। इस मौके पर मास्टर गेम हरियाणा प्रेसिडेंट देवेंद्र साहनी, सचिव सुशील, हरियाणा बास्केटबॉल के कन्वीनर गोपाल सिंह, हरियाणा बास्केटबॉल सह संयोजक राजेश बजाज व फुलजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, आशीष बंसल ,अंकुर शर्मा, राजीव ओबेरॉय, रघुनंदन कालड़ा, केशव, आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।