Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- न दो घड़ी आराम कर सकते न रोशनी में रोटी खा सकते: सैलजा

𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐜𝐫𝐢𝐬𝐢𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐰𝐚𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐡𝐨𝐫𝐭-𝐬𝐢𝐠𝐡𝐭𝐞𝐝𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏-𝐉𝐉𝐏 𝐚𝐥𝐥𝐢𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐒𝐮𝐦𝐦𝐞𝐫 𝐬𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧 𝐜𝐨𝐦𝐞𝐬 𝐞𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐲𝐞𝐚𝐫, 𝐛𝐮𝐭 𝐧𝐨𝐭 𝐩𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐨𝐫 𝐢𝐭 𝐢𝐧 𝐚𝐝𝐯𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐬𝐡𝐨𝐰𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐧𝐭𝐢-𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐚𝐭𝐭𝐢𝐭𝐮𝐝𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐀𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐞𝐠𝐢𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐟 𝐬𝐮𝐦𝐦𝐞𝐫, 𝐭𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐡𝐚𝐝 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐚𝐧 𝐨𝐮𝐭𝐜𝐫𝐲 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐧𝐭𝐢𝐫𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐝𝐮𝐞 𝐭𝐨 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐜𝐮𝐭𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐢𝐭𝐮𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐦𝐚𝐲 𝐰𝐨𝐫𝐬𝐞𝐧 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐦𝐢𝐧𝐠 𝐝𝐚𝐲𝐬. 


चंडीगढ़।। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में बना बिजली संकट भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की अदूरदर्शिता का नतीजा है। गर्मी का सीजन हर साल आता है, लेकिन इसके लिए पहले से तैयारी न करना सरकार का जनविरोधी नजरिया दिखाता है। गर्मी की शुरुआत में ही पूरे प्रदेश में बिजली कटों से हाहाकर मचा है तो आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं।

सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व में किए गए बिजली समझौते के अनुसार बड़े बिजली सप्लायरों से अपने हिस्से ही बिजली लेने में नाकाम रही है। इनसे बिजली की मांग भी नहीं की जा रही। बिजली देने वाली इन कंपनियों के संचालक अत्यधिक पावरफुल हैं और केंद्र सरकार व भाजपा के शीर्ष लोगों के साथ इनकी सीधी पैठ है। ऐसे में प्रदेश सरकार इनसे हरियाणा का हक मांगने में डरती है और इस बात से भी आशंकित है कि कहीं ऊपर से ये सरकार की खिंचाई न करवा दें।

कहा कि बिजली जरूरतों को पूरा करने में प्रदेश सरकार बड़ा हिस्सा अडानी से खरीदता है। कोयले के दामों में बढ़ोतरी की वजह से अडानी हरियाणा को बिजली देने में फिसड्डी साबित हो रहा है।

President, Haryana Pradesh Congress Committee, Kumari Selja said that the power crisis in the state was the result of the short-sightedness of the BJP-JJP alliance government. Summer season comes every year, but not preparing for it in advance shows the anti-people attitude of the government. At the beginning of summer, there had been an outcry in the entire state due to power cuts and the situation may worsen in the coming days.

In a statement issued to the media, Kumari Selja said that the state government had failed to get its share of electricity from the big power suppliers as per the power agreement made earlier. There was no demand for electricity from them. The operators of these power companies were very powerful and they had direct association with the top people in the central government and BJP. In such a situation, the state government was afraid to ask for the rights of Haryana from them.

The Haryana Congress President said that the state government buys a large share from Adani to meet the power requirements and Adani was proving to be laggy in providing electricity to Haryana due to hike in coal prices.

Kumari Selja said that at present, no area of ​​the state, whether urban or rural, was untouched by power cuts. Wheat harvesting season was going on in the villages and after working hard in the field for the whole day, farmers were unable to sleep peacefully at night due to no electricity. This was the situation in cities. Due to long cuts, the inverters had started failing.

She said that the situation was getting worse since a week and there was no improvement in it, it was the proof of the irresponsibility of the State Government. In the coming days, the heat wave will increase further and in June the demand for electricity will also be at peak for paddy sowing. In such a scenario, the situation can worsen due to the absence of electricity in the state, said Kumari Selja.

कुमारी सैलजा ने कहा कि इस समय प्रदेश का शहरी व ग्रामीण, कोई भी क्षेत्र बिजली कटों से अछूता नहीं है। गांवों में गेहूं कटाई का सीजन चल रहा है और दिनभर खेत में मेहनत के बाद रात को किसान अपने घर में बिजली न होने से दो घड़ी चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं। यह हाल शहरों में है। लंबे-लंबे कटों के कारण इंवर्टर तक फेल होने लगे हैं। शाम को खाना खाने के वक्त बिजली गुल हो जाती है। दिनभर की थकान व नौकरी के बाद रात को बिजली न होने से लोग अंधेरे में खाना खाने को मजबूर हैं।

कहा कि सप्ताह भर से हालात ज्यादा ही खराब हो रहे हैं और इनमें किसी तरह का सुधार न होना, प्रदेश सरकार के गैर जिम्मेदार होने का प्रमाण है। आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी और जून में धान की रोपाई के लिए भी बिजली की डिमांड पीक पर होगी। ऐसे में प्रदेश में बिजली न होने से हालात किस तरह से बिगड़ सकते हैं, यह सोचने भर से रूह कांपने लगती है।















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads