𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐑𝐚𝐧𝐣𝐢𝐭 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡
![]() |
फोटो- फाइल फोटो |
न्यूज़ डेक्स।। हरियाणा
के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र
सिंह हुड्डा के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि गर्मी
आते ही सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी और उत्पादन में कटौती कर दी है। जिससे
पूरे हरियाणा के लोग भारी बिजली संकट झेल रहे हैं।
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गर्मी आते ही सरकार ने बिजली उत्पादन में कटौती कर दी है... जिससे पूरे हरियाणा के लोग भारी बिजली संकट झेल रहे हैं। लंबे-लंबे पावर कट ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए खेदड़, पानीपत, झाड़ली और यमुनानगर में 4 पावर प्लांट बनवाए थे।
जबकि बीजेपी या बीजेपी-जेजेपी सरकार में एक भी प्लांट नहीं लगाया गया। ऊपर से खेदड़, पानीपत और झाड़ली पावर प्लांट की 3 इकाइयों में उत्पादन पूरी तरह बंद कर दिया गया। आज प्रदेश में क्षमता से बेहद कम या कहें कि नाममात्र का बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।
प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि खेदड़ पावर प्लांट में तकनीकी खराबी के चलते पिछले दिनों से लोगों को बिजली कटों की समस्या का सामना करना पड़ा था... लेकिन अब तकनीकी खराबी को दुरूस्त करवा दिया गया है। बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अबकी बार गर्मी का प्रकोप पिछले सालों के मुकाबले 15 दिन पहले शुरु हुआ है, जिसका प्रभाव गेहूं की फसल पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि चाहे कितनी ही मंहगी बिजली क्यों न खरीदनी पड़े, लोगों के समक्ष बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं रहने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बिजली के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। कहा कि लोगों को निर्धारित शैड्यूल के अनुरूप बिजली दी जाएगी।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को एनएच-334 बी पैकेज-1 के तहत सांपला-खरखौदा-खेवड़ी बाईपास की ओपनिंग करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री पहले एनएच-334 बी के प्रोजेक्ट का विरोध करने के लिये जनता से माफी मांगे फिर उद्घाटन करें..
