इंजीनियरिंग ब्रांच व सफाई शाखा के अधिकारियों की बैठक लेकर मेयर ने दिए निर्देश
यमुनानगर। NEWS - शहर में निर्माणाधीन करोड़ों रुपये के विकास कार्यों व सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर मदन चौहान ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग ब्रांच व सफाई शाखा के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मेयर ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों से निगम की सीमाओं पर बनाए जाने वाले चारों स्वागत द्वारों व शहर में चल रहे विकास कार्यों और लंबित पड़े कामों के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही शहर में चल रहे करोड़ों रुपये के कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। वहीं, हर सफाई निरीक्षक को अपने वार्ड की हर कॉलोनी में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने को कहा।
बैठक के दौरान मेयर चौहान ने सबसे पहले इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों व सभी जेई से उनके वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी व निगम के अधिकारियों से नगर निगम की सीमाओं पर बनने वाले चारों स्वागत द्वारा की अपडेट ली। जहां जहां स्वागत द्वार बनाए जाने है, उन साइट को क्लीयर करने के निर्देश दिए। मेयर चौहान ने शहर में बनने वाली सड़कों, गलियों व अन्य निर्माण कार्यों के बारे में इंजीनियरिग ब्रांच के अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही लंबित कार्यों के निर्माण में आ रही रुकावटों व एनओसी लेने के बारे में जानकारी ली गई। मेयर चौहान ने शहर में चल रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर के विभिन्न वार्डों की नियमित हुई कॉलोनियों के वर्क ऑर्डर हो गए है। वार्ड नंबर 21 व 12 में इन कॉलोनियों में विकास कार्य किए जाने का भी शुभारंभ कर दिया गया है। जल्द ही इन कॉलोनियों का विकास होगा। मदन चौहान ने कहा कि शहर में किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। वर्क ऑर्डर होने के एजेंसी यदि किसी कार्य को शुरू करने में देरी करती है या निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं करती, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा समय पर उनके बिलों का भी भुगतान किया जाए। इंजीनियरिंग ब्रांच की बैठक के बाद मेयर चौहान ने सफाई शाखा के अधिकारियों की बैठक ली। सफाई अधिकारियों को सभी वार्डों की प्रत्येक कॉलोनी व गली की सफाई करने व कचरे का उठान करने के निर्देश दिए। मौके पर उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल, एक्सईएन रवि ओबराय, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू, पार्षद प्रिंस शर्मा, एमई वरुण शर्मा, एमई पंकज डांढा, सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा, सीएसआई अनिल नैन, सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई गोविंद शर्मा, एसआई अमित कांबोज, एसआई बिट्टू, एसआई प्रदीप दहिया, जेई आदि मौजूद रहे।