Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Fatehabad - डायल 112 बनी वरदान, 10 मिनट में जहर पीडि़त महिला को पहुंचाया अस्पताल

डायल 112 के मिले सार्थक परिणाम, जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा : एडीजीपी अशविंदर चावला 


एडीजीपी चावला ने 112 के साहसिक पुलिसकर्मियों को संमानित किया 


चंडीगढ़ / फतेहाबाद | NEWS - अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ मानवता सेवा के अपने कर्तव्य का भी फतेहाबाद पुलिस बखूबी पालन कर रही है। जरूरतमंदों तक तुरंत सहायता पहुंचाने को लेकर हरियाणा में शुरू की गई डायल 112 सेवा में तैनात फतेहाबाद पुलिस कर्मचारियों ने मानवता का उदाहरण पेश करते हुए जहर पीडि़त महिला की कुछ ही मिनटों में हस्पताल में पहुंचकर उनकी बहुमूल्य जान को बचा लिया। विभाग के एडीजीपी अशविंदर चावला ने इस साहसिक कार्य के लिए इस टीम में तैनात पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित कर उनकी पीठ थपथपाई और भविष्य में भी इसी तरह कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

एडीजीपी अशविंदर सिंह चावला ने बताया कि फतेहाबाद के गांव दरियापुर के पास स्थित ढाणी महताब निवासी एक 11 वर्षीय बच्चे ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी कि जहर के सेवन से उसकी मां की हालत बिगड़ गई है। इस बारे सूचना मिलते ही डायल 112 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मचारी मक्खन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चंद ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मचारियों ने देखा कि वहां एक महिला जहर के सेवन के चलते जमीन पर पड़ी तडफ़ रही थी। इस पर पुलिस टीम ने बिना एम्बुलैंस का इंतजार किए मानवता का परिचय दिया और तुरंत महिला को उठाकर गाड़ी में डाला और उसे उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। चावला ने लोगों से भी अपील की है कि अगर वे कहीं भी किसी मुसीबत में हो तो तुरंत इस बारे डायल 112 पर सूचना दें, पुलिस टीम उस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आपकी मदद के लिए पहुंचेगी।


READ ALSO  - Chandigarh - युवा कांग्रेस ने हरियाणा में यंग इंडिया के बोल सीजन-2 का किया शुभारंभ


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads