पेट्रोल और डीज़ल के बाद अब सब्जियों में बढ़ी महँगाई, आम लोगो की जेब पर असर
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार फसल हुई खरब इसलिए महंगी
आम लोगो की जेब पर फिर पड़ा असर,लोगो ने कहा महंगाई ने तोड़ी कमर
HARYANA | NEWS - पेट्रोल डीजल और सड़क पर चलने के बाद टोल में हुई वृद्धि के बाद अब आम लोगों की जेब पर फिर से महंगाई का बोझ पड़ा है। अब आम घरों में इस्तेमाल होने वाली सब्जियां भी महंगी हो गई है इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ा है। यही नहीं गर्मियों की शुरुआत में ही मौसमी सब्जियां महंगी हो गई है और नींबू ₹300 किलो तक बिक रहा है। सब्जी में हुई महंगाई से न केवल ग्राहक परेशान है बल्कि सब्जी विक्रेता भी दुखी है।
देश में लगातार बढ़ रही महंगाई अब रसोई तक पहुंच गई है। खाद्य सामग्री पहले से महंगी हो चुकी हैं वहीं अब सब्जियों के दामों में भी वृद्धि हुई है। जिसके बाद मौसमी सब्जियां जैसे घीया, खीरा,ककड़ी आदि के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वही गर्मी की शुरुआत में ही नींबू 300 रुपए किलो तक बिक रहा है। सब्जी के दाम बढ़ने से ना केवल आम लोग परेशान हैं बल्कि सब्जी विक्रेता भी दुखी है, हालांकि सब्जी विक्रेता मान रहे हैं कि यह महंगाई सब्जियों की शॉर्टेज के कारण हुई है। लेकिन आम लोगो की जेब पर यह सीधा असर डाल रही है।
वही सब्जी खरीदने आए एक ग्राहक ने बताया कि महंगाई इतनी बढ़ चुकी है जो सब्जियां दो सो ₹300 में पूरा थैला भरकर घर लेकर जाया करते थे अब ₹500 में भी नहीं आ रही है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। वही सब्जी विक्रेता का कहना है कि पीछे से सब्जियों की शॉर्टेज है और महंगाई अपने चरम सीमा पर है इसलिए आम लोगों के साथ-साथ वह भी दुखी है। गौरतलब है कि गर्मी की शुरुआत में ही नींबू के दामों में बढ़ोतरी हुई है और जो नींबू इस सीजन में 40 से ₹50 किलो के हिसाब से मिलता था वह ₹300 किलो तक बिक रहा है।