एसटीएफ करेगी पूछताछ
यमुनानगर | NEWS - हत्या फिरौती सहित दर्जनों मामलो में वांशित एक लाख रूपये का इनामी गैंगस्टर काला राणा को एसटीएफ ने थाईलैंड से गिरफतार करने के बाद दिल्ली ले आई थी। जिसे आज यमुनानगर कोर्ट में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। काला राणा पर यमुनानगर में ही कई मामले में जिनके बारे में अब एसटीएफ पूछताछ करेगी।
यमुनानगर के कोर्ट को पुलिस छावनी में तब्दील करने के बाद किसी भी बाहरी व्यक्ति को कोर्ट में नही आने दिया गया क्योंकि एसटीएफ एक लाख रूपये के इनामी काला राणा गैंगस्टर को कोर्ट में पेश करनी वाली थी। हरियाणा पुलिस ने जिस गैंगस्टर पर एक लाख रूपये का इनाम रखा था उसे एसटीएफ ने थाईलैंड से गिरफतार किया था। थाईलैंड से गिरफतार करने के बाद काला राणा को आज यमुनानगर कोर्ट में लाया गया जबकि इससे पहले एसटीएफ ने काला राणा को दिल्ली में पूछताछ की और फिर सोनीपत एसटीएफ ने पूछताछ की। लेकिन आज अंबाला एसटीएफ ने यमुनानगर में पेश करने के बाद काला राणा को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
बताया जा रहा है कि काला राणा ने माइनिग जोन में एक खनन कारोबारी से फिरौती मांगी थी जिस मामले में काला राणा को कोर्ट में पेश किया गया था। हालाकि काला राणा के खिलाफ यमुनानगर में ही चार मामले अभी चल रहे है जबकि पहले मामलो में काला राणा जेल जा चुका था। वही एक मामले में काला राणा बेल जम्पर होने के बाद थाईलैंड में चला गया था। जिसके बाद काला राणा पर पुलिस ने एक लाख रूपये का इनाम रखा था। काला राणा के कहने पर ही काला जटहेडी ने एक व्यपारी की हत्या करवाई थी और उस व्यपारी से भी काला राणा ने फिरौती मांगी थी। ऐसे कई मामलो में काला राणा की पुलिस को तलाश थी। अब पांच दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस काला राणा से कई मामलो में पूछताछ कर सकती है।