एनीमिया एलिमिनेशन सप्ताह
यमुनानगर | NEWS - एनीमिया एलिमिनेशन सप्ताह से सम्बंधित जिला स्तरीय मिटिंग का आयोजन जिला सचिवालय मेंं आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला नगराधीश अशोक कुमार द्वारा की गई। इस बैठक मे सिविल सर्जन मंजीत सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. विजय परमार, डॉ बुलबुल कटारिया, डॉ राजेश कुमार, डॉ. वागीश गुटैन व शिक्षा विभाग के अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग से पीओ बलजीत कौर उपस्थित थे। नगराधीश अशोक कुमार ने सभी सम्बधिंत अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के निर्देश दिए तथा उम्मीद जताई कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए एनीमिया टैस्टिंग सप्ताह में यमुनानगर के सभी आयुवर्ग के लोगों को अपना हीमोग्लोबिन जाँच कराने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि एनीमिया एलिमिनेशन सप्ताह एक से सात मई तक मनाया जाएगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को इस कार्य में लगाए ताकि हीमोग्लोबिन जाँच का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों में एनीमिया पाया जायेगा उन्हें ईलाज हेतु आयरन की गोलियां दी जायेगी तथा उन्हें संदेश भी दिया जायेगा कि दो माह तक ईलाज के बाद दोबारा हिमोग्लोबिन की जाँच करवाएं। हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि हर साल तीन प्रतिशत एनिमिक लोगों को एनीमिया की कैटेगरी से मुक्त करवाया जाए। उन्होंने बताया कि हमें आयरन फ ोरटि फ ाइड खाने का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होनें शिक्षा विभाग से तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से अनुरोध किया कि वह बच्चों के पोषण में दिया जाने वाला सामान जो लौह तत्व से भरपूर हो बच्चों को प्रतिदिन दें।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के स्कूलों में जाकर बच्चों को जंगफूड न लेने के लिए जागरूक करे ताकि एनीमिया की कमी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि जब भी एनीमिया की जांच की टीम आए तो अपना एनीमिया अवश्य चैक करा ले ताकि स्कूलों में बच्चों को पता लग सके कि उन्हे एनीमिया है या नहीं।
उप सिविल सर्जन डॉ. विजय परमार ने विस्तारपूर्वक एनीमिया एलिमिनेशन सप्ताह के बारे में जानकारी दी। उन्होनें बताया कि अनीमिया मुक्त हरियाणा की निरन्तरता में यह एक विशेष कदम उठाया गया है कि साल में चार बार फ रवरी, मई, अगस्त और नवम्बर महिनों में दिनांक एक से सात तक अनीमिया एलिमिनेशन सप्ताह मनाया जाएगा तथा इस में अस्पताल में आने वाले सभी लोगों के हीमोग्लोबिन की जाँच की जाएगी। इस टेस्टिंग के दौरान वो लोग भी शामिल होगें जो अनीमिया मुक्त हरियाणा के लाभार्थी है।