Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - नगर पालिका चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी नियुक्त - सुशील जैन

ललित वोहरा व गुरदेव लाल सह प्रभारी नियुक्त 

यमुनानगर | NEWS - आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की खास मीटिंग रखी गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेंद्र चौहान व जिला चेयरमैन न निकाय चुनाव प्रभारी सुशील जैन ने की। जिसमें आने वाले दिनों में पंचायती राज व निकाय चुनावों के मद्देनजर सढोरा नगर पालिका के लिए उम्मीदवारों व चेयरमैन का सर्वे करने के लिए चर्चा की गई । इस मौके पर बोलते हुए प्रवक्ता कुलविंदर राणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इन चुनावों में ईमानदार व स्वच्छ छवि के प्रत्याक्षियों को ही पार्टी के सिम्बल पर चुनाव में उतारेगी।

जिसमें सर्वसम्मति से सढोरा नगर पालिका चुनाव के लिए ललित वोहरा अध्यक्ष विधानसभा यमुनानगर व पूर्व सढोरा विधानसभा अध्यक्ष गुरुदेव लाल को नगर पालिका चुनाव के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया गया जो कि जमीनी स्तर पे सर्वेक्षण करेंगे व एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट जिला कार्यलय में सौंपेंगे। मीटिंग में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सरदार जगमाल सिंह , जंगशेर राणा , सतीश बावा , राय सिंह , जसमेर जस्सी , सचिव कर्मवीर बूटर , संगठन मंत्री सतपाल ढिंढोरिया , कोषाध्यक्ष विशाल अत्तरी , प्रवक्ता कुलविंदर राणा , लखविंदर सिंह फोजी , सुशील कुमार , मास्टर दयाराम , अश्वनी चौधरी , अनुराधा शर्मा , गगनदीप सिंह , ललित त्यागी व गुरमेल ताड़ाके उपस्थित रहे ।

READ ALSO -   Yamunanagar - ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से की अपील - रेड लाइट’ पर बंद करें वाहन , ईंधन के साथ-साथ जीवन की भी होगी बचत

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads