Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Ambala - विधायक असीम गोयल ने गेहूं खरीद कार्य के चलते अनाज मंडी का किया दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गेहूं खरीद कार्य के चलते आढ़तियों व किसानो को ना हो कोई परेशानी : असीम गोयल


अम्बाला | NEWS - विधायक असीम गोयल नन्यौला ने शुक्रवार को गेहूं खरीद कार्य के चलते अनाज मंडी अम्बाला शहर का दौरा करते हुए वहां पर किसानों, आढ़तियों, व्यापारियों व मजदूरों के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंडी में गेहूं खरीद कार्य के चलते आढ़तियों व किसानो को कोई परेशानी तो नही है, इसकी भी जानकारी ली। विधायक असीम गोयल ने मंडी का निरीक्षण करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि मंडियों में गेहूं खरीद कार्य के चलते किसानों, आढ़तियों व व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। सरकार द्वारा मंडियों में इस कार्य के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी में पंहुची गेहूं की नमी को भी चैक किया तथा मौके पर उपस्थित किसानों व आढ़तियों से भी बातचीत करते हुए मंडी में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में बातचीत की। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मक्खन लाल ने विधायक को अवगत करवाते हुए बताया कि यहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं, किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है। मंडी में शुरू से ही गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। विधायक ने इस मौके पर मंडी सचिव दलेल सिंह ने मंडी में अब तक गेहूं की कितनी आवक आ चुकी है, कितने गेट पास तथा कितनी लिफ्टिंग हो चुकी है, उसकी भी जानकारी ली। मंडी सचिव ने बताया कि गेहूं खरीद कार्य के दृष्टिगत गेट पास के माध्यमसे 85917 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 54266 क्विंटल गेहूं खरीदी जा चुकी है, जिसमें खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा 32269 क्ंिवटल तथा हैफड द्वारा 21997 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से जारी है तथा लिफ्टिंग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। विधायक ने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि वे बेहतर समन्वय के साथ गेहूं खरीद कार्य को सुचारू रूप से जारी रखें ताकि किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न आए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads