डबल मर्डर से ईलाके में फैली सनसनी
साढोरा | NEWS - साढोरा में प्रवासी दम्पति का हुआ मर्डर। वही जानकारी के अनुसार साढौरा के खेतों में छत पर पति पत्नी का शव मिला। दोनों की हत्या की जताई जा रही है आशंका। शवों के पास से पुलिस को शराब की बोतल व खून से सना डंडा मिला है। वही इस घटना की सूचना मिलते ही साढोरा थाना पुलिस की टीम व सीआईए की टीमें और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
साढौरा खेतो में बने कमरे की छत पर खेतो में काम करने वाले दम्पति के शव खून से लथपथ मिले। खेत मालिक ने बताया कि यह दम्पति 15 दिन से यहाँ रह रहा था। खेत मालिक ने बताया जब वह अपने खेत में काम कर रहे मज़दूरों के लिए चाय लेकर आया तो उसने देखा कि कमरे के बाहर दोनों की चपलें बिखरी पड़ी थी और छत पर दरी टंगी हुई थी। खेत के मालिक ने बताया कि जब वह छत पर देखने के लिए गया तो देख कर दंग रह गया। वहाँ पर दोनों के शव खून से सने देखे। जिस की सूचना तुरन्त पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पुलिस को दम्पति के शव के पास से शराब की बोतल व खून से सना हुआ डंडा बरामद हुआ है। वही पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।