देश-विदेश के किसान भी उठा रहे सेंटर का लाभ
सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र घरौंडा में आयोजित किया जा रहा है तीन दिवसीय सब्जी मेला
संरक्षित खेती की ओर बढ़ रहा किसानों का रूझान
करनाल | NEWS - आजादी का अमृत महोत्सव के तहत उद्यान विभाग, हरियाणा द्वारा सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र घरौंडा में 9 अप्रैल से तीन दिवसीय आठवें सब्जी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विधायक ने केन्द्र का भ्रमण कर सरंक्षित खेती का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर मेले आयोजित कराने का मुख्य उदेश्य यही रहता है कि किसान अधिक से अधिक बागवानी फसलों के तकनीकी ज्ञान से अवगत हो सकें। इस ज्ञान से जहां किसानों के उत्पादन में इजाफा होगा, वही उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग कर खेती करनी चाहिए, इससे जहां उनकी लागत कम होगी वहीं, मुनाफा भी अधिक होगा।
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि इस सेंटर का लाभ केवल प्रदेश के किसान ही नहीं अपितु देश-विदेश के किसान भी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर देश-विदेश के किसान इस सेंटर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने आते हैं। सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। किसानों को फसल विविधिकरण को अपनाना चाहिए इससे उनकी आय में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी और यह जल संरक्षण की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे आर्गेनिक खेती को अपनाएं और फसलों में कीटनाशकों का अत्याधिक प्रयोग न करें। इस मौके पर बागवानी विशेषज्ञों द्वारा किसानों के संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभाग के विशेषज्ञों द्वारा विभाग की योजनाओं, संरक्षित खेती एवं ढांचा, जैविक खेती के उत्पादन प्रमाणीकरण एवं अच्छी कृषि पद्धतियों से किसानों को अवगत करवाया। इस मौके उद्यान निदेशालय से उपस्थित रही डा. निधि सहगल ने एफ.पी.ओ. के गठन, संचालन एवं एफ.पी.ओ. की गतिविधियों बारे किसानों को जानकारी दी .