सामान उठाकर दुकानों के अंदर रखवाया, दोबारा रखने पर जब्त करने की दी चेतावनी
यमुनानगर। NEWS - शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने जगाधरी व यमुनानगर जोन की विभिन्न सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ व जागरुकता अभियान चलाया। जगाधरी जोन में जहां सिविल लाइन, रेलवे रोड, बर्तन बाजार समेत कई बाजारों में अतिक्रमण हटोओ व जागरुकता अभियान चलाया, वहीं, यमुनानगर जोन में रेलवे रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। निगम की टीम ने दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान, बोर्ड व होर्डिंग उठाकर दुकानों के अंदर रखवाया। वहीं, सड़क पर खड़ी रेहड़ियों को वेंडिंग जोन में पहुंचाया और उन्हें सड़क पर अतिक्रमण न करने के प्रति जागरूक किया।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सीएसआई अनिल नैन, हरजीत सिंह व सुरेंद्र चौपड़ा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते बनाए हुए हैं। जगाधरी जोन में सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में बनी सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया, कृष्ण कांबोज व होमगार्ड की टीम ने सिविल लाइन, रेलवे रोड, स्कूल रोड, बर्तन बाजार, पत्थरों वाला बाजार व अन्य बाजारों में दुकानदारों को अतिक्रमण न करने के प्रति जागरूक किया और उनका सड़क पर रखा सामान उठाकर अंदर रखवाया। इधर, सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में रामकेश, अमर सिंह, राकेश व होमगार्ड के जवानों की टीम ने रेलवे रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से ईएसआई अस्पताल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे सामान को उठाकर स्टोर में पहुंचाया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा रखे गए बोर्ड, होर्डिंग व सूचना बोर्ड को उठाकर दुकानों के अंदर रखवाया। इस दौरान टीम द्वारा दुकानदारों, रेहड़ी संचालकों व फड़ी वालों को अतिक्रमण न करने के प्रति जागरूक किया। उन्हें बताया कि सड़क पर सामान रखने से रास्ते अवरुद्ध होते है। इससे आमजन को निकलने में परेशानी होती है और जाम की स्थिति बनती है। आमजन को कोई परेशानी न हो, इसलिए सामान सड़क पर न रखकर दुकान के भीतर रखा जाए। वहीं, रेहड़ी संचालकों को रेहड़ियां सड़क पर न खड़ी कर बनाए गए वेंडिंग जोन में लगाने की अपील की। कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल ने कहा कि दुकान सड़कों पर अपना सामान न रखे। इससे सड़क पर अतिक्रमण होता है। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसे में कई बार एंबुलेंस व दमकल की गाड़ियां फंस जाती है। जिससे हमारी आपातकालीन सेवाएं प्रभावित होती है। उन्होंने सड़क पर खड़े होने वाले रेहड़ी वालों को भी वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने के निर्देश दिए।
READ ALSO - Yamunanagar - अब हर बुधवार व वीरवार को मेयर हाउस में लगेगा समस्या निवारण सत्र, मेयर सुनेंगे समस्याएं