किसान 30 जून से पहले अपना आनलाइन पंजीकण कराएं. कृषि विकास अधिकारी डा. संतोष कुमार ने सरकार की ओर से चलाई गई हर खेत स्वस्थ खेत के बारे जानकारी दी..
रादौर।। गांव खजूरी में कृषि विभाग की ओर से धान की सीधी बिजाई (डीएसआर) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र दामला के वैज्ञानिक डा. अराधना व डा. आसमा खान मुख्यातिथि रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड कृषि अधिकारी डा. राकेश अग्रवाल ने की। डा. राकेश अग्रवाल ने किसानों को मेरा पानी मेरा विरासत योजना के बारे जानकारी देते हुए कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान 30 जून से पहले अपना आनलाइन पंजीकण कराएं। कृषि विकास अधिकारी डा. संतोष कुमार ने सरकार की ओर से चलाई गई हर खेत स्वस्थ खेत के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेत की मिटटी की जांच अवश्य करवाएं। मिटटी की जांच के लिए गांव में ही किसान सहायक लगाए हुए है। उनके द्वारा की खेत से मिटटी उठा उसकी जांच कराई जाएगी। वहीं साइल हेल्थ कार्ड भी उनके द्वारा ही वितरित किए जाएंगे।
मिटटी के नमूने लेने के लिए किसान को प्रति एकड़ 10 रूपए की रसीद विभाग से कटवानी पडेगी। जिन किसानों की भूमि कल्लर है उस भूमि को सुधारने व उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी पर ढैंचा का बीज दिया जा रहा है। बीज लेने के लिए किसान 15 मई से पहले अपना आनलाइन पंजीकरण कराएं। किसानों से अपील की कि इस बार वह कम से कम एक एकड़ में धान की सीधी बिजाई करें। इस पर किसान को विभाग की ओर से प्रति एकड़ 4 हजार रूपए की अनुदान राशि भी दी जाएगी। डा. आसमा ने संतुलित आहार के बारे जानकारी दी है। इस अवसर पर प्रवीन कुमार, राजिंद्र कुमार व सुनील इत्यादि मौजूद रहे।

