ग्रोवर बोले- देश को मूर्ख चला रहे हैं @ अरविंद का वार- MP बनना हजम नहीं हो रहा..!
इससे पहले रविवार को पहरावर में सांसद ने भरी सभा में कहा था कि
उन्होंने उस मूर्ख, मनीष
ग्रोवर का पक्ष लेकर जिंदगी की सबसे बड़ी भूल की है।
रोहतक जिले के गांव पहरावर में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था से
जुड़ी जमीन के विवाद में भाजपा सांसद अरविंद शर्मा के तेवर तल्ख हैं। वो इसमें
रोहतक के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को तो कोस ही रहे हैं, साथ में प्रदेश सरकार पर भी
हमलावर हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने भी विवाद को उठा
चुके हैं।
बता दें कि इससे पहले सांसद में किसान आंदोलन के दौरान पूर्व मंत्री
के पक्ष में बयान दिया था कि ग्रोवर की तरफ जो आंख उठाएगा उसकी आंख निकाल लेंगे, जो हाथ उठाएगा वह हाथ नहीं
रहने देंगे। वो इसी स्टेटमेंट को जीवन की सबसे बड़ी भूल बता रहे हैं।
अब मनीष ग्रोवर भी सांसद के मुर्ख वाले बयान पर चिढ़ रहे हैं। पत्रकारों
ने सांसद के बयान पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो कहा कि- इस देश को मुर्ख चला रहे
हैं और मैं मुर्ख रोहतक को चला रहा हूं। सांसद उनसे खफा क्यों है, ये उनसे पूछें। सांसद उन पर
आरोप लगा रहे हैं कि वे ही जमीन को शिक्षण संस्थान के नाम कराने में रोड़ा बने हुए
हैं।
बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने गुरुवार को भी पूर्व मंत्री और सरकार पर हमला जारी रखा। रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा वे किसी जाति विशेष के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर प्रदेश को जाति पाति में बांटना चाहते हैं। ब्राह्मण संस्था को जमीन देने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी से बात करूंगा।
उन्होंने कहा जो काम दो घंटे में हो जाता उस काम को इतना लंबा
क्यों खींचा गया इसकी जांच प्रधानमंत्री कार्यालय से होनी चाहिए।
पूर्व मंत्री ग्रोवर पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी सांसद डॉ अरविंद शर्मा रोहतक से सांसद कैसे बन गया यह हजम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि वे जो भी काम हरियाणा सरकार के सामने रखते हैं उनका कोई भी काम नहीं किया जाता। बहादुरगढ़- सांपला मेट्रो प्रोजेक्ट में भी राज्य सरकार रुचि नहीं ले रही है।


हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में राजमार्गों पर भारी वाहनों की उल्लघनाओं को चैक करने के लिए व निरीक्षण अभियान को तेज करने हेतू जल्द ही उच्व्च अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी. नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी..