दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं..
सोनीपत।। हरियाणा के सोनीपत के सेक्टर-13 स्थित कंप्यूटर सेंटर
संचालक के घर का ताला तोड़कर चोर करीब 22
लाख
रुपये के सोने-चांदी के आभूषण ले गए। चोर 400
ग्राम
सोने के आभूषण व दो किलो चांदी के आभूषण ले भागे। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस
को दी है। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
हाइलाइट्स
कंप्यूटर सेंटर संचालक के घर से दिनदहाड़े 22 लाख के आभूषण चोरी
चोर पीडित के घर से 400 ग्राम सोना व दो किलो चांदी के आभूषण लेकर हुए फरार
11 मई को सुबह साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे के बीच ताला लगाकर बाहर गए थे परिवार के सदस्य
अपने स्तर तलाश करने के बाद नहीं लगा सुराग तो पुलिस को दी शिकायत
सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस ने जांच करने के साथ ही मौके से फिंगर प्रिंट भी एकत्रित किए
पुलिस ने पीड़ित के बयान पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं
सेक्टर-13 निवासी राजेश चौहान ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह कंप्यूटर सेंटर चलाते हैं। 11 मई को वह घर से कंप्यूटर सेंटर पर चले गए थे। उनका बड़ा बेटा व छोटी-बड़ी पुत्रवधू यूपी के नोएडा चले गए थे। उस दिन सुबह साढ़े 11 बजे उनकी पत्नी व छोटा बेटा घर पर ताला बंद कर कहीं बाहर चले गए।
