पुलिस से मिली जानकारी में 50 किलोमीटर पहले बन्द कर देते थे आतंकी मोबाइल, नई टीम बना रहे थे !
करनाल।। करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर गुरुवार सुबह विस्फोटक और पाकिस्तानी पिस्टल के साथ धरे गए चारों आतंकियों का नेटवर्क खंगालने में अब एनआईए, आईबी सहित पांच राज्यों की पुलिस टीमें जुट गई हैं।
इससे पहले बीते रोज धरे गए आतंकियों को पुलिस ने कोर्ट
में पेश कर 10 दिन
की रिमांड पर लिया है। शुक्रवार को करनाल सीआईए-वन की टीम मुख्य आरोपी गुरप्रीत को
लेकर पंजाब के चमकौर साहिब पहुंची थी,
जहां
जांच पड़ताल के बाद पंजाब और हरियाणा के कई अन्य स्थानों का भी मौका मुआयना किया
जाएगा।
तेलंगाना पुलिस पूछताछ के लिए पहुंची करनाल. चारों आतंकियों से पूछताछ करेगी टीम। पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली की टीमें लगातार कर रही हैं पूछताछ, करनाल पुलिस भी कर रही है पूछताछ। पुलिस से मिली जानकारी में 50 किलोमीटर पहले बन्द कर देते थे आतंकी मोबाइल नई टीम बना रहे थे। आतंकी ताकि विस्फोटक सामग्री और हथियार सप्लाई करने में आसानी हो। नई टीम में पंजाब के फिरोजपुर और लुधियाना के लोग शामिल थे।
राजबीर को भी प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी करनाल पुलिस, भटिंडा जेल में है राजबीर, राजबीर ने ही गुरप्रीत और रिन्दा कि जेल में करवाई थी मुलाकात। करनाल पुलिस गुरप्रीत को लेकर गई थी रूपनगर, कहीं और हथियार नहीं छुपा रखे ये छानबीन के लिए लेकर गई थी पुलिस। कल फिरोजपुर पुलिस ने चारों आतंकियों के 2 साथियों को किया गिरफ्तार। जश्नदीप औऱ आकाशदीप को किया गिरफ्तार। उनको भी प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी करनाल पुलिस।
आतंकियों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया था कि वे फिरोजपुर से विस्फोटक लेकर दिल्ली के रास्ते तेलंगाना जा रहे थे। चारों आतंकी पाकिस्तान में रह रहे बब्बर खालसा के प्रमुख हरविंदर सिंह रिंदा के एक माड्यूल से जुड़े हैं।