महाराजा अग्रसेन पार्क वेलफेयर सोसायटी: पुनीत गोयल को उपप्रधान, मुकेश अरोड़ा मक्की को सचिव, सन्नी ग्रोवर को कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र चौहान, मास्टर प्रदीप दत्ता को मीडिया प्रभारी, शालु मेहता, तरूण गर्ग, ज्ञानचंद कांबोज व पवन वर्मा को सलाहकार नियुक्त किया गया.
रादौर।। महाराजा अग्रसेन पार्क में महाराजा अग्रसेन पार्क वेलफेयर सोसायटी की एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता सरंक्षक जगदीश शर्मा ने की। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से डा. सतीश कांबोज को प्रधान चुना गया।
वहीं महिला विंग में दीप सैनी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि पुनीत गोयल को उपप्रधान, मुकेश अरोड़ा मक्की को सचिव, सन्नी ग्रोवर को कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र चौहान, मास्टर प्रदीप दत्ता को मीडिया प्रभारी, शालु मेहता, तरूण गर्ग, ज्ञानचंद कांबोज व पवन वर्मा को सलाहकार नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान सतीश
कांबोज व सचिव मुकेश अरोड़ा मक्की ने कहा कि सोसायटी का उद्देश्य पार्क की
आवश्यकताओं व अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण करवाना होगा। सोसायटी की ओर से पार्क के
विकास के लिए कार्य किए जाएगें।
इस अवसर पर पार्क में सोसायटी के
सदस्यों की ओर से सफाई अभियान चलाकर पार्क को साफ सूथरा रखने का संकल्प भी लिया
गया। इस दौरान सरंक्षक जगदीश शर्मा ने पार्क के विकास कार्यो को लेकर नगरपालिका
चेयरमैन को मांगपत्र भी सौंपा।
इस अवसर पर सन्नी ग्रोवर, वीरेंद्र चौहान, सुरेंद्र मेहता, सन्नी गुंबर, सतीश गोयल, राजेश भारद्वाज, संजीव गुप्ता, संजीव अरोड़ा, रविंद्र वालिया, राजेंद्र ढांडा, राजेश गुप्ता, पंकज, मास्टर अशोक, केशव कुमार, गौरव आहुजा, डा. राजीव, दीवानचंद चावला, दिनेश मान, दीपक, पवन गर्ग, अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ये
भी पढ़ें..