बिजली की लाईन ठीक करते हुए हादसे का शिकार हुआ था लाईनमैन..!
रादौर।। 7 मई को बिजली की लाईन ठीक करते हुए हादसे का शिकार हुए एक लाईनमैन की शिकायत पर जठलाना पुलिस ने फोरमैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घायल हुए लाईनमैन अरूण की शिकायत पर फोरमैन के खिलाफ धारा 338 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में 39 वर्षीय अरूण कुमार निवासी बुडनपुर खालसा थाना इंद्री ने बताया कि वह उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम में डीसी रेट पर करीब 7 वर्ष कार्य कर रहा है। इन दिनों उसकी डयूटी जठलाना फीडर में गुमथला एरिया में है। गत 6 मई को एएलएम सतबीर सिंह खुर्दबन ने फोन पर उसे सूचना दी कि संधाला के पास महेंद्र सिंह के ट्यूबवेल के तार खंभे से टूट गई है।
जिसके बाद वह सतबीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचा और टूटे तार से कोई हादसा न हो जाए इसलिए उन्होंने परमिट लेकर तार के जंपर खोल दिए। 7 मई की दोपहर करीब एक बजें टूटे तार जोडऩे के लिए वह मौके पर पहुंच गए। एएलएम सतबीर सिंह ने फोरमैन को फोन कर बिजली दफ्तर से बिजली सप्लाई बंद करवा कर परमिट लेने के लिए कहा।
कुछ देर बाद सतबीर सिंह ने दोबारा फोरमैन से परमिट लेने बारे पूछा, तो उन्होंने कहा कि परमिट हो गया है वह अपना कार्य कर सकते है। जिस पर वह खंभे पर चढ़ गया लेकिन जैसे ही वह खंभे पर तार ठीक करने लगा तो उसे जोरदार बिजली का झटका लगा। जिससे वह खंभे से नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही वह बेहोश हो गया। उसके साथी सतबीर ने किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया। जमीन पर गिरने से उसकी गर्दन के नीचे से रीढ़ की हड्डी टूट गई। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी चोट पहुंची। फोनमैन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है और उसकी जान को खतरा भी पहुंचा है।
ये भी पढ़ें..