डंपर चालक ने साइड से गुजर रही कार को ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मार दी..
रादौर।। एसके मार्ग पर उस समय एक बड़ा
हादसा होते होते टल गया जब एक डंपर चालक ने साइड से गुजर रही कार को ओवरटेक करते
हुए जोरदार टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से कार पूरी तरह से डंपर के सामने आ गई।
गनीमत यह रही कि समय रहते डंपर के ब्रेक लग गए नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता है।
टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
घेसपुर निवासी गौरव ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कुरूक्षेत्र की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गांव अलीपुरा मोड़ के समीप पहुंचा तो पीछे से एक तेज रफ्तार डंपर चालक लापरवाही से ड्राईविंग करते हुए आया तो उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से उनकी कार पलटने से बच गई। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि वह बाल बाल बच गए, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
ये भी पढ़ें..
