क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस समस्या से न केवल सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है बल्कि पास के खेतों में फसले भी खराब हो रही है..
रादौर।। जठलाना-गुमथला मार्ग पर जमा कीचड़ व धूल मिट्टी की समस्या को लेकर
क्षेत्र के लोगों ने एक शिकायत जिला उपायुक्त को दी है। क्षेत्र के लोगों का कहना
है कि इस समस्या से न केवल सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है बल्कि पास के खेतों में
फसले भी खराब हो रही है। इसलिए जल्द से जल्द इसका समाधान करवाया जाए।
शिकायत में क्षेत्रवासी शिवकुमार, रामकुमार, अश्वनी, सतपाल, सुरेंद्र सिंह, सुशील कुमार इत्यादि ने कहा कि उनका क्षेत्र खनन क्षेत्र है। जिस कारण हर दिन सैंकड़ों वाहन जठलाना-गुमथला मार्ग से गुजरते है। जिस कारण सड़क पर धुल मिट्टी जमा हो गई है। बरसात के समय और वाहनो से टपकने वाली पानी के कारण सड़क पर कीचड जमा हो जाता है। जिससे दुघर्टना का आशंका बनी रहती है।
वहीं, इस धूल मिट्टी के कारण पास लगते किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं खनन कार्य के कारण क्षेत्र के किसानों को भूमि कटाव का डर भी सता रहा है। ऐसे में प्रशासन समय रहते भूमि कटाव रोकने का प्रबंध करे। ताकि किसानों को भविष्य में परेशानी का सामना न करना पड़े।

