बिजली बिल ठीक करने के नाम पर मोबाइल निगमों ने कोई नंबर जारी नहीं किया : बिजली मंत्री
HARYANA | DESK - बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली बिल ठीक करने के नाम पर कोई कॉल आती है तो सावधान रहें। विभाग ने ऐसा कोई नम्बर जारी नहीं किया है। उन्होंने बताया कि बिल के मामले में लाइनमेन स्वयं बिजली बिल उपभोक्ताओं तक पहुंचाता है। उन्होंने खास तौर पर मोबाइल न0- 7679709312 से फर्जी कॉल की शिकायत मिलने पर इस नम्बर की विजलेन्स जांच करवाने के निर्देश दिए।
READ ALSO - Chandigarh - अडानी पावर के नाम विपक्ष कर रहा गुमराह - अडानी से बढ़वाया घरेलू कोयले का कोटा : रणजीत सिंह