सरस्वती नगर में तीसरे चरण का अंत्योदय मेला हुआ शुरू
यमुनानगर | NEWS - अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लोन मिलते ही लाभार्थी कार्य शुरू कर दें और आजीविका कमाते हुए निर्धारित किश्तों के आधार पर ऋण की राशि वापस करें। इससे भविष्य में भी अपने कार्य का विस्तार करने के लिए लोन लेने में आसानी होगी। उन्होंने वीरवार को सरस्वती खंड मे तीन दिवसीय मेले की शुरुआत की। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज सरस्वती नगर ब्लॉक के बीडीपीओ कार्यालय में मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहद्द मेले का आयोजन किया गया जिसमें आज पहले दिन 162 लाभार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेले में आकर जरूरतमंद लोग जरूर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
एडीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के दो चरणों के माध्यम से काफी संख्या में जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं के तहत लोन दिया जा चुका है। अंत्योदय मेलों के माध्यम से लोन प्राप्त करने वाले लोगों को लोन की राशि मिलते ही अपना संबंधित काम शुरू कर देना चाहिए ताकि जल्द से जल्द उनकी आजीविका शुरू हो और निर्धारित समय पर लोन का पैसा वापस किया जा सके। समय पर लोन चुकाने से भविष्य में अपने कार्य के विस्तार के लिए लोन लेने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि लोन को अपने ऊपर कर्जा न बनने दें और जिस काम के लिए लोन लिया है, उसको उसी में लगाएं। अपने परिवार की आय बढ़ाने की कोशिश करें। प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें स्वावलंबी बनाना चाहती है। सरकार का उद्देश्य है कि जिन परिवारों की आय एक लाख रुपए से कम हैं। उन्हें किसी सरकारी योजना के साथ जोड़कर सहायता की जाए और उसका कुछ काम शुरू करवाकर उसकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक लाया जाए।
सरस्वती नगर मे 23 से 25 जून तक तीसरे चरण के मेले आयोजित किए जाएगे। मेले में जरूरतमंद गरीब पात्र लोगों को आमंत्रित किया गया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन मेलों में आकर सरकारी योजनाओं की जानकारी लेनी चाहिए और अपनी इच्छा के अनुसार काम करने के लिए उन्हें आवेदन करना चाहिए। मेले में ही आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और उसके बाद संबंधित पात्र परिवार को लोन उपलब्ध करवाने की सारी कार्यवाही प्रशासनिक स्तर पर की जाएगी। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजाराम, जिला बाल कल्याण अधिकारी, सुखमिदर सिंह, सचिव जिला रेड क्रॉस सोसायटी, सुनील कुमार, सेक्शन ऑफिसर समाज कल्याण विभाग, राजेंद्र कुमार, लीड बैंक मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक, रणधीर सिंह व सभी विभागों के मुख्य अधिकारी उपस्थित रहे।
READ ALSO - Yamunanagar - 17 मई को HDFC बैंक के बहार हुई लूट व हत्या मामले में आरोपी के बाप से मिले 15 लाख - गिरफ्तार