1 लाख परिवारों की आय बढ़ाने का रखा गया है लक्ष्य, अभी तक 50 हजार परिवारों को प्रदान की गई है वित्तीय सहायता- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़ | NEWS - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के अति गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तीसरे चरण के अंत्योदय मेलों का आयोजन 10 जून से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज यहाँ सभी जिला उपायुक्तों के साथ राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में 12 योजनाओं पर उपायुक्तों से फीडबैक लिया गया और नई योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज यहाँ सभी जिला उपायुक्तों के साथ राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में 12 योजनाओं पर उपायुक्तों से फीडबैक लिया गया और नई योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मनोहर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत प्रदेश के 1 लाख अति गरीब परिवारों कि आय को बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से पहले 2 चरणों में आयोजित अंत्योदय मेलों में लगभग 50 हजार परिवारों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि ऋण वितरण के बाद वह लोग अपना काम सही तरीके से कर सकें, इसके लिए विभागों की ओर से एक मार्गदर्शक व निगरानी टीम लगाई जाती है ताकि जिस कार्य के लिए उन्होंने ऋण लिया है, उसका उचित उपयोग करके वे अपनी आय में वृद्धि कर सकें।
उन्होंने कहा कि ऋण वितरण के बाद वह लोग अपना काम सही तरीके से कर सकें, इसके लिए विभागों की ओर से एक मार्गदर्शक व निगरानी टीम लगाई जाती है ताकि जिस कार्य के लिए उन्होंने ऋण लिया है, उसका उचित उपयोग करके वे अपनी आय में वृद्धि कर सकें।
READ ALSO - Chandigarh - खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 - ओपनिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह मंत्री होंगे मुख्य अतिथि