Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया बच्चियों का जन्मदिन

ट्रिपलेट बच्चियों को पहला जन्मदिन


रादौर डिजिटल डेक्स।। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कांसापुर सर्कल के बसंत विहार आंगनवाड़ी केंद्र पर क्षेत्र की ट्रिपलेट बच्चियों को पहला जन्मदिन धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बेटियों जगमीन, जैसमीन व जसलीन के अभिभावकों की उपस्थिति में केक काटा गया गया और पूरे परिवार को बधाई दी गई। कार्यक्रम में सर्कल सुपरवाईजर तरविंद्र कौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनवाड़ी वर्कर गुरजोत कौर व शशि बाला ने की।

इस अवसर पर तरविंद्र कौर ने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नहीं है। अगर उन्हें भी बेटो की तरह आगे बढऩे का मौका मिले तो वह अपनी प्रतिभा से अपने परिवार व देश का नाम रोशन करती है। आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा न मनवा रही हो। इसलिए हमें बेटियों को भी बेटो के समान अवसर देने चाहिए। बेटे जहां एक परिवार को संभालते है लेकिन बेटियां दो परिवारों को संभालने की जिम्मेदारी निभाती है। 

उन्होनें कहा कि समाज में आज भी कुछ लोग ऐसे है तो बेटियों के जन्म पर खुशी नहीं मनाते लेकिन ऐसे परिवारों की भी कमी नहीं है जो बेटियां को घर में लक्ष्मी का आगमन मानते है। आज एक ऐसे ही परिवार में एक साथ जन्मी तीन बेटियों का जन्मदिन आंगनवाड़ी केंद्र पर मनाया गया है। पूरा परिवार बेटियों के जन्म से काफी खुश है। इस अवसर पर एएनएम बलजीत कौर, आशा वर्कर अमरजीत, संगीता, कांता, रामधारी, किरण, अनीता इत्यादि मौजूद रही।

ये भी पढ़ें..
















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads