ट्रिपलेट बच्चियों को पहला जन्मदिन
रादौर डिजिटल डेक्स।। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कांसापुर सर्कल के बसंत विहार आंगनवाड़ी केंद्र पर क्षेत्र की ट्रिपलेट बच्चियों को पहला जन्मदिन धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बेटियों जगमीन, जैसमीन व जसलीन के अभिभावकों की उपस्थिति में केक काटा गया गया और पूरे परिवार को बधाई दी गई। कार्यक्रम में सर्कल सुपरवाईजर तरविंद्र कौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनवाड़ी वर्कर गुरजोत कौर व शशि बाला ने की।
इस अवसर पर तरविंद्र कौर ने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नहीं है। अगर उन्हें भी बेटो की तरह आगे बढऩे का मौका मिले तो वह अपनी प्रतिभा से अपने परिवार व देश का नाम रोशन करती है। आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा न मनवा रही हो। इसलिए हमें बेटियों को भी बेटो के समान अवसर देने चाहिए। बेटे जहां एक परिवार को संभालते है लेकिन बेटियां दो परिवारों को संभालने की जिम्मेदारी निभाती है।
उन्होनें कहा कि समाज में आज भी कुछ लोग ऐसे है तो बेटियों के जन्म पर खुशी नहीं मनाते लेकिन ऐसे परिवारों की भी कमी नहीं है जो बेटियां को घर में लक्ष्मी का आगमन मानते है। आज एक ऐसे ही परिवार में एक साथ जन्मी तीन बेटियों का जन्मदिन आंगनवाड़ी केंद्र पर मनाया गया है। पूरा परिवार बेटियों के जन्म से काफी खुश है। इस अवसर पर एएनएम बलजीत कौर, आशा वर्कर अमरजीत, संगीता, कांता, रामधारी, किरण, अनीता इत्यादि मौजूद रही।
ये
भी पढ़ें..
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि
हरियाणा की मेजबानी में 4 जून से 13 जून 2022 तक होने वाले 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021' के चौथे संस्करण के आयोजन
के लिए 250
करोड रुपये की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है..
पिछले दिनों करनाल में पकड़े गए
आतंकवादियों ने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था वह फर्जी रजिस्ट्रेशन की गाड़ी थी. उसका फर्जी रजिस्ट्रेशन भी यमुनानगर के उसी फर्जी आरसी घोटाले का
हिस्सा है. जिसमें एक हजार के लगभग रजिस्ट्रेशन किए गए थे.
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने बताया कि आज के समय साइबर अपराध चरम पर है
आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है. इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है. सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बडे ही चालाक किस्म के
हैं..
.png)


