Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- छात्रों को साइबर अपराध के लिए किया जागरूक

साइबर ठगी होने पर डायल 1930


यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध, हरियाणा के आदेशों की अनुपालना में पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने साइबर अपराध के बढते मामलों को लेकर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी मे स्कूल के छात्रों को साइबर अपराध से होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया गया। जिला पुलिस की साइबर सैल पिछले दिनों जिले के काफी स्कूलों/कॉलेजों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं।

 

पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने बताया कि आज के समय साइबर अपराध चरम पर है आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बडे ही चालाक किस्म के हैं जिनसे सभी को बचना होगा। जिला में साइबर सैल और साइबर हेल्प डेस्क गठित है, जो काम रही है। 


इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है। आज जिस तरह से अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध को अपराध का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। उससे बचने के लिए छात्रों को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा


उन्होंने फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में छात्रों को जागरूक रहने के लिए कहा गया। 


सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति भी जागरूक किया गया।


इस मौके पर कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक रादौर रजत गुलिया, साइबर सेल इंचार्ज एएसआई इंद्रजीत सिंह,प्रिंसिपल अनूप चोपड़ा,अध्यापक श्रीमती अंजू, सुषमा, कीर्ति अहलावत, वर्षा, निशा, होशियार सिंह स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।  

ये भी पढ़ें..

 










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads