Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Digital Desk- स्मृति ईरानी आप पर एक के बाद एक करके कई तीखे सवाल दागे, संजय सिंह ने ईरानी के वार पर पलटवार किया

स्मृति ईरानी @ संजय सिंह  


डिजिटल डेक्स।। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वार की गई गिरफ्तारी के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के सामने केंद्रीय मंत्री ने एक के बाद एक करके कई तीखे सवाल दागे। उन्होंने दिल्ली के मंत्री को फर्जी कंपनियों का मालिक बताते हुए उन पर कई सवाल उठाए।

स्मृति ईरानी ने केजरीवाल से पूछे 10 सवाल


सवाल नंबर-
1
  मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से ये पूछना चाहती हूं कि क्या वो इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि उनके मंत्री सतेंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16 करोड़ 39 लाख रुपये की 56 शैल कंपनियों के माध्यम से, हवाला कारोबारियों की मदद 2010 से लेकर 2016 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं,

सवाल नंबर- मैं पूछना चाहती हूं केजरीवाली जी क्या ये सत्य है कि सत्येंद्र जैन ने खुद एलान किया कि 16 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की 2016 में अंकुश जैन के साथ,

सवाल नंबर- केजरीवाल जी क्या ये सत्य है कि प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने इस बात को रिजेक्ट किया कि 16 करोड़ 39 लाख के सही मालिक न वैभव जैन थे न अंकुश जैन थे बल्कि इस काले धन के मालिक स्वयं सत्येंद्र जैन हैं,

सवाल नंबर-4  मैं केजरीवाल जी से पूछना चाहती हूं कि क्या निचली अदालत ने भी ये बात स्वीकार की है कि 16 करोड़ 39 लाख की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है,

सवाल नंबर-5  मैं केजरीवाल जी से ये भी पूछना चाहती हूं कि क्या ये सही है कि सत्येंद्र जैन शेल कंपनियों के मालिक है। इंडो मेटेलिक इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड प्रयास इन्फो सल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, मंगलयतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ये सभी उनकी पत्नी जे साथ शेयर होल्डिंग के जरिये कंट्रोल करते है,

एक और कंपनी जेजे स्टील आईडील स्टेट लिमिटेड इसमें मेजॉरिटी शेयर होल्डिंग सत्येंद्र जैन की उनके परिवार की उनकी धर्म पत्नी की जिसको कल केजरीवाल जी प्रेस के माध्यम से ढांढस बंधा रहे थे कि भाभी जी डरने की बात नहीं है,

सवाल नंबर-6  क्या ये सत्य है कि सत्येन्द्र जैन ने 200 बीघा जमीन कराला, चन्नी, निजामपुर, बुधम नार्थ और नार्थ वेस्ट दिल्ली के इलाके में मालिकाना हक़ है या नही? अनऑथराइज्ड कॉलोनी के संदर्भ में इस काले धन के माध्यम से 200 बीघा जमीन का मालिकाना हक इन शेल कंपनियों के माध्यम से सत्येंद्र जैन के पास आया,

सवाल नंबर-7  क्या ये सच है कि 200 बीघा की जमीन उन अनऑथराइज्ड कॉलोनियों के आसपास है जिसके संदर्भ में मंत्रालय सत्येंद्र जैन जी का और आम आदमी पार्टी के माध्यम से क्या ये कारण बना कि वो अनऑथराइज्ड कॉलोनी रेग्युलराइज की जाए,

सवाल नंबर-8  क्या ये सत्य नहीं है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जी चार्जशीट में इस मामले में मुख्य आरोपी नहीं हैं प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत,

सवाल नंबर-9  क्या ये सत्य है कि 16 करोड़ 39 लाख जो सत्येंद्र जैन की जो इनकम है उसपर इनकम टैक्स लगाए ये खुद सत्येंद्र जैन की कंपनी ने रिक्वेस्ट किया,क्या ये सही नही है,

सवाल नंबर-10   जिन सत्येंद्र जैन ने खुद ये स्वीकार किया है कि 16 करोड़ 39 लाख की मनी लांड्रिंग हवालाकारोबारियों के माध्यम से की गई उन कंपनियों में जिनमें सत्येंद्र जैन और उनके परिवार के सदस्य भागीदार हैं केजरीवाल जी अब भी ऐसे व्यक्ति को आपके मंत्री पद पर बना रहना चाहिए,

 


आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक पुराना मामला खोलकर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। आप के सांसद संजय सिंह ने ईरानी के वार पर पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र को जैन को जेल भेजने की चिंता करने के बजाय कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया करने के तरीकों के बारे में सोचना चाहिए।

सांसद संजय सिंह:- एक संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा, ऐसे समय में जब कश्मीरी पंडितों की आए दिन हत्या हो रही है, केंद्र एक पुराना मामला (जैन के खिलाफ) खोलकर इस मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। पिछले आठ सालों से सो रहे ईडी ने हिमाचल प्रदेश चुनाव से ठीक पहले जैन को क्यों पकड़ा..?

सांसद संजय सिंह:-  पिछले आठ वर्षों में उन्हें ईडी द्वारा सात बार तलब किया गया। लेकिन जब उन्हें (आप) हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था और जब आप राज्य में सक्रिय हो रही थी, तब उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया..?

सांसद संजय सिंह:- हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पंजाब में इसी साल मिली शानदार चुनावी जीत के बाद आप इस राज्य में सियासी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

सांसद संजय सिंह:- आरोप लगाया कि केंद्र कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को लेकर गंभीर नहीं है..

सांसद संजय सिंह:- अच्छा होता अगर केंद्र कैबिनेट की बैठक कर आतंकवादियों का सफाया करने, कश्मीरी पंडितों की रक्षा करने और उनकी जान बचाने के तरीकों पर चर्चा करता।

सांसद संजय सिंह:- यह शर्मनाक है कि भाजपा के नेतृत्व वाला केंद्र हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर चिंतित है और परेशान है कि कैसे जैन को जेल भेजा जाए और आप को बदनाम किया जाए। कश्मीर जल रहा है और कश्मीरी पंडितों की हत्या हो रही है। कृपया जागें और उनकी सुरक्षा की चिंता करें।

सांसद संजय सिंह:- द कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज होने के बाद केंद्र सरकार के मंत्रियों ने कश्मीरी पंडितों के बारे में बात की, लेकिन उनमें से किसी ने भी घाटी में हुई हत्याओं के बारे में ट्वीट नहीं किया।

सांसद संजय सिंह:- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका रजनी बाला (36) की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

सांसद संजय सिंह:- मई में घाटी में किसी कश्मीरी पंडित की यह दूसरी हत्या थी। 12 मई को बडगाम जिले की चाडूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

सांसद संजय सिंह:- मई में कश्मीर में यह सातवीं लक्षित हत्या भी थी। पीड़ितों में से तीन पुलिसकर्मी थे, जबकि चार नागरिक थे।

सांसद संजय सिंह ने जोर देकर कहा कि जैन मामले से बेदाग बाहर आएंगे जैसे पूर्व में आप के अन्य नेताओं ने किया..

सांसद संजय सिंह:- सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला। हमारे 34 विधायक जेल गए लेकिन बाद में उन्हें अदालतों ने क्लीन चिट दे दी।

केजरीवाल पर हमला करते हुए ईरानी ने कथित तौर पर जैन से संबंधित धन शोधन मामले से जुड़े कई विवरणों का हवाला दिया और मुख्यमंत्री से पूछा कि वह एक गद्दार की रक्षा क्यों कर रहे हैं..?  

ये भी पढ़ें..















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads