इलेक्ट्रॉनिक्स शौरूम संचालक से मांगी दस लाख की फिरौती - पुलिस जांच में जुटी
यमुनानगर | NEWS - एक तरफ जहां पुलिस आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हे सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है। तो वही एक और फिरौती का मामला सामने आया है। इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम संचालक को काल कर दस लाख की फिरौती मांगी गई है। फिरौती की रकम न देने पर शोरूम उड़ाने की धमकी दी गई हैं। जिस नंबर से कॉल आई वो केवल चार डिजिट का था।
जब काल करने वाले से शोरूम संचालक ने पूछा की कौन है तो फोन करने वाले ने धमकी दी की कल तक पता लग जायेगा। इसके बाद एक अलग नंबर से कॉल आई और दस लाख तैयार रखने की बात की गई। जिसके बाद व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। व्यापारी को सुरक्षा भी दी गई हैं। वही सुबह से ही शहर में पुलिस की गश्त को भी बड़ा दिया गया है।