भारी संख्या में पहुँचेंगे वैश्य समाज के लोग
यमुनानगर । NEWS - हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन जिला यमुनानगर के जिला अध्यक्ष सुमीत गुप्ता ने बताया कि 5 जून को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मलेन के सानिध्य में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडीयम में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। सुमीत ने कहा की यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा और पूरे देश भर से यहाँ भारी संख्या में वैश्य समाज के लोग पहुँचेंगे।
प्रदेश महामंत्री अक्षय अग्रवाल ने कहा कि भारतवर्ष के 74 जिलों के वैश्य समाज के प्रतिनिधि एकत्रित होकर समाज की एकता का प्रदर्शन करेंगे। इस सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री ,प्रदेश के अध्यक्ष ,भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री, सांसद इत्यादि संबोधित करेंगे । उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में वैश्य समाज के 372 घटकों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे ।
मौक़े पर प्रदेश महामंत्री अक्षय अग्रवाल, महिला विंग अध्यक्ष रक्षा मित्तल, जिला महामंत्री राजीव गर्ग, जिला महामंत्री पवन कुमार, युवा अध्यक्ष विजय सिंगला, मोहित बंसल, यदु बंसल आदि मौजूद रहे।
Read Also : Yamunanagar - शिक्षा लाती हैं बदलाव - शिक्षकों के कंधो पर अब बड़ी जिम्मेदारी : प्रोफेसर मधु कपूर