मार्च 2022 को गांव दामला में सुनसान जगह पर दुबई से आए पवन की हत्या के मामले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आशीष चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन में काम करते हुए अपराध शाखा - 1 की टीम ने गांव दामला में सुनसान जगह पर दुबई से आए पवन की हत्या के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। टीम ने झारखंड के जिला देवघर के गांव गढमचंद खपारा निवासी नंदकिशोर उर्फ अमन को गिरफ्तार कर लिया।
इंचार्ज नरेन्द्र खटाना ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दामला के पास एक हत्या का आरोपी घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक प्रमोद वालिया, राम कुमार, एएसआई रवि प्रकाश, कुलदीप, विमल, हरदयाल की टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम ने नंदकिशोर को पकड़ा। डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि छह मार्च को पवन की हत्या की गई थी। उसका शव कुत्तों ने नोच रखा था। इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने का जिम्मा अपराध शाखा - 1 के टीम काे दिया गया था। पवन की हत्या के बाद से ही दामला में हरपाल के फार्म हाउस पर रहने वाला नंदकिशोर फरार था। उसका मोबाइल भी बंद था। जिसके बाद से ही उस पर शक गहरा रहा था। जिसको आज गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर आरोपी नंदकिशोर ने बताया कि उसके पवन की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। दुबई से पवन के आने के बाद वह उसकी पत्नी से नहीं मिल पा रहा था। जिस वजह से वह पवन को रास्ते हटाना चाहता था।इसी योजना के तहत उसने दामला के पास ही सुनसान जगह पर शराब पीने के बहाने पवन को बुलाया और उसकी कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी थी।
READ ALSO - Yamunanagar- छात्रों को साइबर अपराध के लिए किया जागरूक