चालान कर रही थी पुलिस, अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर.
रेवाड़ी, डिजिटल डेक्स।। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पुलिस की पीसीआर को
अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि पुलिस के कई जवान घायल
हो गए हैं।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। रेवाड़ी पुलिस की पीसीआर नंबर-1 दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर वाहनों
के चालान कर रही थी। तभी एक अनियंत्रित ट्रक दिल्ली की तरफ से आया और सीधे पुलिस
पीसीआर को टक्कर मार दी।
हादसे में होमगार्ड नवीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस के अलावा पीसीआर
के पास खड़े कई लोग घायल हो गए।
आनन-फानन में आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलकों को
तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक होमगार्ड जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए
अस्पताल भिजवाया गया है।
एसएचओ, विद्यासागर ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
ये
भी पढ़ें..

