20 हजार की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दवा देने वाली सरकार के दावे अधिकारी कर रहे हैं फेल ।ताजा मामला यमुनानगर में सामने आया है। जहाँ एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर वीरेंद्र को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों 20 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। दो शराब की दुकानों की एवज में ये रिश्वत मांगी जा रही थी और बार बार शिकायत कर्ता पर इसके लिए दबाव बनाया जा रहा था। शिकायत कर्ता ने विजिलेंस में इसकी शिकायत दी जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
शिकायत कर्ता नरेंद्र ने बताया कि उसकी 2 शराब की दुकानें रसूलपुर गांव में है। 12 तारीख से नया टेंडर शुरू होना है। एक्साइज विभाग का इंस्पेक्टर वीरेंद्र बार उससे दोनो दुकानों के नाम पर 20 हजार मासिक शुल्क देने की डिमांड कर रहा था और इसको लेकर इस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था।जिसके बाद नरेंद्र ने विजलेंस से संपर्क किया और 20 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार करवा दिया।
विजिलेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें नरेंद्र नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी थी। जिस शिकायत पर एक्ससाइज विभाग में हमारी टीम ने रेड कर 20 हजार की रिश्वत के साथ एक्साइज इंस्पेक्टर वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा दिए गए नोट भी बरामद कर लिए गए है। अब कोर्ट में पेश कर आगामी कारवाई की जाएगी।
READ ALSO - Yamunanagar - बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप पर लूट करने के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार