राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में महाविद्यालय का प्रथम दीक्षांत और द्वितीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ आयोजन
AMBALA | NEWS - राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में महाविद्यालय का प्रथम दीक्षांत और द्वितीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी ने बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने अपने कर कमलों से दीक्षांत समारोह में कला संकाय की 62 और वाणिज्य संकाय की 34 छात्राओं को स्नातक की उपाधि प्रदान की तथा 121 छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अपने दीक्षांत अभिभाषण में मुख्य अतिथि सांसद नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार की नीति है कि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान की जाए तथा इसके लिए उन्हें अपने घर से अधिक दूरी पर ना जाना पड़े। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में 20 किलोमीटर की दूरी पर महाविद्यालय खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। इसके साथ ही देश और प्रदेश में रोजगार के अनेक अवसर पैदा किए जा रहे हैं। उन्होंने कौशल शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई ना कोई कौशल अवश्य होना चाहिए। जिससे वह अपने जीवन में किसी न किसी क्षेत्र में सफलता को अवश्य प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ऐसी नीति को लागू किया है कि युवाओं को अब योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है।
अग्रिपथ योजना को लेकर फैलाया जा रहा है भ्रम - सांसद नायब सैनी ने अग्रिपथ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा इस योजना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा किसी के बहकावे में न आएं। अग्रिपथ योजना सकारात्मक दिशा में उठाया गया एक कदम है। इससे सेना के आधुनिकीकरण की गति को तेज करने में मदद मिलेगी और सेना के तीनों अंगों में जांबाज भर्ती हो सकेगें और भर्ती हुए एक चौथाई अग्रिवीरों को नियमित सेना में भर्ती किया जाएगा। इसके अलावा चार साल बाद तमाम सरकारी-निजी संस्थाएं उनकी काबिलियत को अपने यहां नौकरी में प्राथमिकता देगीं। कई देशों में तो सेना में कुछ समय के लिए सैन्य ट्रेनिग लेकर देश की सेवा करना अनिवार्य है जबकि हमारे यहां अपनी मर्जी पर निर्भर है अगर आप सेना में नहीं जाना चाहते तो न जाए कोई अनिवार्य नहीं है।
कॉलेज प्राचार्य रजनी भल्ला ने इस अवसर पर महाविद्यालय प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सभी स्नातकों व पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। डॉ0 निर्मल सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। समारोह के अंत में वरिष्ठ प्रोफेसर अनिल सैनी द्वारा मुख्यातिथि व सभी स्नातकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल प्रधान संजीव गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता अश्वनी अग्रवाल, नम्बरदार सुरेश पाल, निवर्तमान सरंपच अनिल राणा, सैनी सभा के प्रधान मा. केहर सिंह सैनी, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. कश्मीर सिंह, मोनिका, रजत सोनी सहित कॉलेज का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।
दूसरे सत्र में एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्र मिलन समारोह (एल्युमनी मीट) का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व छात्राओं ने अपने अनुभव सांझा किये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पूर्व छात्राओं ने वर्तमान समय में उनके द्वारा किए जा रहे कामों के विषय में जानकारी प्रदान की।
सांसद नायब सैनी के सामने कालेज प्रबंधन ने कालेज के पास बसे नहीं रूकने और छात्राओं से प्राईवेट बस परिचालकों द्वारा टिकट काट कर किराया वसूल करने की शिकायत की। जिस पर सांसद ने जीएम रोडवेज को फोन कर इन सभी शिकायतों से अवगत करवाया और बसों का ठहराव करवाने सहित अन्य सभी शिकायतों का निवारण करने के निर्देश दिये। बाद में मीडिया से बातचीत में सांसद ने बताया कि जीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बसों के ठहराव के साथ-साथ अन्य सभी शिकायतों का जल्द समाधान कर दिया जाएगा।