योजना के 7 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में लाभार्थियों को दिए गए स्वीकृति पत्र
अम्बाला | NEWS - आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह अम्बाला शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 7 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में इस योजना के अंतर्गत 36 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व किश्त रूपी प्रमाण पत्र वितरित करने का काम किया। इस योजना के तहत 14 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व प्रथम किश्त के तहत 12 लाभार्थियों को एक-एक लाख रूपये की राशि, दूसरी किश्त के तहत 10 लाभार्थियों को एक-एक लाख रूपये व 4 लाभार्थियों को तीसरी किश्त के तहत 50-50 हजार रूपये की राशि उपलब्ध करवाई जायेगी।
विधायक असीम गोयल नन्यौला ने इस मौके पर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश के जननायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक व्यक्ति के सिर पर अपनी छत हो, इसी कड़ी के तहत आज विभिन्न लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र के साथ-साथ किश्त रूपी प्रमाण पत्र वितरित करने का काम किया गया है। उन्होने यह भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल केन्द्र की जितनी भी योजनाएं हैं उन्हें यहां पर क्रियान्वित करके आमजन को इसका लाभ दिलवाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार निरंतर हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते हुए आगे बढ रही है और लोगों का विश्वास भी जीत रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं उसका लाभ अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को मिले उसके लिए सरकार कृत संकल्प है।
इस मौके पर योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी धूलकोट निवासी दाता राम, मोतीनगर निवासी विमला, महावीर नगर निवासी रोशन लाल, जंडली निवासी सोनी कुमार, नया बांस अम्बाला शहर निवासी सरिता रानी, नसीरपुर निवासी कैलाशो देवी, जंडली निवासी मलकीत कौर, सरस्वती कालोनी निवासी निर्मल कौर, नसीरपुर निवासी सोमनाथ, धूलकोट निवासी आशा रानी, रेखा रानी, काकरू निवासी बलकार सिंह व सिंगावाला निवासी किरण से जब बातचीत की गई तो उन्होंने इस योजना के तहत उन्हें मकान बनाने के लिए जो स्वीकृति पत्र व किश्त रूपी प्रमाण पत्र मिले हैं उसके लिए उन्होंने सरकार का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्ति किया। विधायक असीम गोयल का इन प्रमाण पत्रों को वितरित करने के लिए उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए जो कार्य कर रही है वह काफी सराहनीय है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब जरूरतमंद व्यक्ति भी अपना घर बना सकता है। इस मौके पर मनदीप राणा, हितेष जैन, संजीव गोयल टोनी, चंद्रमोहन फौजी, अमन सूद, अनिल गुप्ता, रिंकल गुजराल, अर्पित अग्रवाल, हरप्रीत भल्ला के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
READ ALSO - Yamunanagar - पित्ते की पत्थरी का आपरेशन करवाने आई महिला की हुई मौत - परिजनों ने हस्पताल में किया हंगामा