क्रिकेट मैच में पुलिस अधीक्षक 11 ने बाजी मारी
यमुनानगर | NEWS - जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी पखवाड़े की कड़ी में गुरुवार को इंडियन मीडिया सेंटर 11 तथा पुलिस अधीक्षक 11 के बीच क्रिकेट मैच पुलिस लाइन में खेला गया। पुलिस अधीक्षक टीम के कैप्टन जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा तथा इंडियन मीडिया सेंटर की टीम के कैप्टन , दोनों ने ही इस क्रिकेट मैच के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और कहा कि हर युवा को किसी न किसी खेल गतिविधि में भाग लेना चाहिए ताकि वह नशे की लत से दूर रहे और खेलों में भाग लेते हुए स्वस्थ रहें। इंडियन मीडिया सेंटर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन मीडिया सेंटर की टीम ने पुलिस अधीक्षक 11 टीम को 16 ओवर में 100 रन बनाने का लक्ष्य दिया। आईएमसी की टीम द्वारा अच्छी शुरुआत की और टीम ने 9 विकेट पर 99 रन बना लिए।
पुलिस अधीक्षक इलेवन की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज निर्मल व दीपक ने किसी और खिलाड़ी को खेलने का मौका ही नहीं दिया। तबीयत खराब होने पर इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर टीम के कैप्टन पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा तथा डीएसपी आशीष चौधरी मैदान में उतरे और उन्होंने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। 1 विकेट के नुकसान पर ही टीम ने 100 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल कर ली। पुलिस अधीक्षक इलेवन की टीम में कैप्टन पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के अतिरिक्त, डीएसपी आशीष चौधरी, रजत गुलिया, राकेश राणा, नरेंद्र कुमार, रणदीप सिंह, चमकौर सिंह, रोहन कुमार, राजकुमार, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, परमिंदर सिंह, मनीष कुमार, अशोक कुमार, दीपक कुमार, निर्मल सिंह, सुभाष, सुनील कुमार, कुलविंदर सिंह तथा गुरमेल शामिल थे। मैन ऑफ द मैच तथा बेस्ट बैट्समैन दीपक, बेस्ट बालर राकेश राणा को चुना गया। मैच के अंत में सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा द्वारा सम्मानित किया गया।