स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो ने लोगो से सीधा संवाद कर किया जागरूक
यमुनानगर | NEWS - नशे पर अब स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो का प्रहार। युवाओं को नशे की लत लगाकर बर्बाद करने वाले नशा तस्करों की जगह सिर्फ जेल है। इसी मकसद के साथ स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो काम कर रही है। अंबाला ,पंचकूला और यमुनानगर के प्रभारी इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बढ़ रहे नशे पर लगाम लगाने के लिए जनता से सीधा संवाद किया और जागरूक करने के साथ साथ नशा न करने की शपथ भी दिलवाई। साथ ही ये विश्वास दिलाया कि स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो के टोल फ्री नंबर पर 90508-91508 और उसके इलावा उनके सरकारी नंबर 91389-90743 इन नंबर पर जो कोई नशे से सम्बंधित सूचना देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और नशा बेचने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

स्मैक जैसे भयानक नशे को समाज मे फैला कर युवाओं को बर्बाद करने वालों की अब खैर नही है। अब उन पर स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो का डंडा चलेगा। इसी को लेकर यमुनानगर में स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो ने एक कार्यक्रम के माध्यम से सीधा संवाद कर लोगो को जागरूक किया। यमुनानगर ,पंचकूला और अम्बाला जिले के प्रभारी इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि एडीजीपी अंबाला रेंज श्रीकांत जाधव जो कि स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो प्रमुख है उनके कुशल मार्गदर्शन और उनके निर्देशानुसार नशे पर लगाम लगाने के लिए हमारी टीम काम कर रही है। जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है जो 90508- 91508 इस पर और उनके सरकारी नंबर 91389 -90743 पर कोई भी किसी भी समय नशे से सम्बंधित सूचना दे सकता है। वही उन्होंने बताया कि यमुनानगर में भी इसका एक कार्यालय खोला गया है। हमारी टीम इसी मकसद के साथ काम कर रही है कि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जाए ऐसे लोग अपने मुनाफे और लालच के लिए युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहे है और जब तक ये बाहर घूमते रहेंगे इसी तरह समाज को खोखला करते रहेंगे। जनता के सहयोग से हम समाज को नशा मुक्त बना सकते है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी हमारे नंबरों पर फोन कर सूचना दे सकता है सूचना देने वालो का नाम गुप्त रखा जाएगा।
अब देखना होगा कि स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो के एक्शन का क्या असर दिखाई देगा। फ़िलहाल एक अच्छे उद्देश्य के साथ टीम मैदान में उतरी है। इस मौके पर यमुनानगर समाजसेवी संस्थाओं के साथ साथ एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम और रामपुरा पुलिस चौंकी की टीम भी मौजूद रही ।