स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने सरकार द्वारा 2018 में एनएचएम कर्मचारियों को दिये गये सेवा नियम को वापिस लेने के विरोध में एवं सातवां वेतन सहित अन्य लंबित पडी माँगों को पूरा करवाने के लिये 27 जून 2022 से तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है
यमुनानगर | NEWS - भारतीय मजदूर संघ महामंत्री हवा सिंह मेहला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के मुख्य अतिथि रहे एवं बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा जी ने की। राज्य कोषाध्यक्ष पंकज आत्रेय एवं जिलाध्यक्ष डाॅ सुमित शर्मा ने बताया कि एक दिन पहले राज्य कमेटी के द्वारा ऑनलाइन बैठक कर प्रदेश के समस्त जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री एवं सक्रिय सदस्यों से सलाह मशविरे के उपरान्त आज दिनाँक 25 जून को कुरुक्षेत्र में एक बैठक करने का निर्णय लिया गया। सरकार द्वारा एन एच एम कर्मचारियों की मांगें न माने जाने के कारण इस कड़े कदम को उठाने का निर्णय लिया गया है। कोरोना के 3 चरणों में प्रदेश भर के ज्यादातर कर्मचारी कोरोना से पीड़ित ही नहीं हुए ब्लकि कुछ कर्मचारियों ने अपनी शहादत भी दी है, लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार लगातार कर्मचारियों की अनदेखी कर रहीं है। मुख्यमंत्री द्वारा 6 माह पहले की गयी 7वां वेतन देने की घोषणा की तो विभागीय अधिकारी अनदेखी कर ही रहे हैं, इसके अलावा सेवा नियमों को भी खत्म करने की मंशा पाल रखी है जिस वजह से 27 जून को प्रदेश भर के एन एच एम कर्मचारी तीन दिन की हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए हैं।
डाक्टर सुमित ने कहा कि उनकी मुख्य मांगें 7वां वेतन आयोग का लाभ देने की घोषणा को पूरा करना, सर्विस नियम 2018 को बहाल रखना एवं उनमें संशोधन करना, नियमित कर्मचारियों की तरह अन्य सभी लाभ एवं 58 साल तक सेवा सुरक्षा देना आदि को सरकार जल्द से जल्द पूरा करे अन्यथा कर्मचारियों को तीन दिन की हड़ताल के बाद मजबूरन कडे कदम उठाते हुए आंदोलन को लंबा खींचना पडेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार एवं विभाग की होगी। इससे पहले भी काली पट्टी बांधकर, विधायकों सांसदों को ज्ञापन देकर एवं 9 जून को एक दिवसीय हड़ताल कर के विरोध जताया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र वत्स, संगठन मंत्री विजय कम्बोज, उपाध्यक्ष बबीता, इंद्रावती, संगीता, तरनदीप, दिनेश, हरेन्द्र, हरदीप, कुलदीप आर्य, राजेश, दौलत राम, सुखदेव, जिला मंत्री वैभव कौशिक, विकास, सुरेश शर्मा, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
READ ALSO - Yamunanagar - नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान "नशे से आजादी" के तहत लगाया गया रक्तदान शिविर