परिजनों ने लगाया अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
सीएमओ ने दिया उचित कार्यवाही का दिया आश्वासन
यमुनानगर | NEWS - थाना छप्पर निवासी शिल्पा घर से आई तो थी जगाधरी के सिविल अस्पातल में पित्ते की पत्थरी का आपरेशन करवाने के लिए लेकिन उसको यह नही मालूम था कि वह इस अस्पताल से जिंदा वापिस जाने वाली नही है। शिल्पा की मौत के बाद परिजन अब डाक्टरों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगा रहे है। आरोप है कि अपरेशन करने के बाद ही डाक्टरो ने शिल्पा को लावारिस हालत में छोड दिया हालाकि दर्द के कारण शिल्पा वहा रोती करलाती रही। लेकिन उसकी किसी ने भी सुध नही ली, यहा तक कि उसके साथ वाले बेड पर पडा हुआ मरीज स्वयं स्टाफ के पास शिल्पा की मदद के लिए गुहार लेकर गया लेकिन उसकी किसी ने सुनवाई नही की। जबकि शिल्पा को आपरेशन के बाद पूरा इलाज नही मिला और उसने तडफ तडफ कर अपनी जान गवा दी। जिसके बाद रात को जब इस मामले की जानकारी परिजनो ंको पता चली तो उन्होंने अस्पताल में ही डाक्टरों के खिलाफ जमकर हल्ला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया। जबकि परिवार के लोग डाक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रावाई की बात कह रहे है।
रात को तो जैसे तैसे पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद समय निकाल दिया लेकिन आज सुबह से ही परिजन जगाधरी के सिविल अस्पताल में इक्टठा होना शुरू हो गए। परिजनों की संख्या को बढते देख मौके पर ही पुलिस बल को भी तैनात कर दिया और वही परिजनों ने साफ कर दिया कि जब तक आरोपी डाक्टर व स्टाफ के खिलाफ कोई कार्रावाई नही करते तब तक वह अस्पातल से शव को नही उठाएंगे। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए तीन डाक्टरों का पैनल भी बना दिया जिसमें स्वयं सीएफओ ने भी शामिल होने की बात कही जिसके बाद परिजन शांत हुए ऐसे में घंटो शव शव ग्रह में पडा रहा और परिजन अस्पातल के अंदर ही डेरा लगाए बैठे रहे बाद में परिजनो को सिविल सर्जन ने परिजनों को उचित आश्वासन दिया और डीएसपी ने जांच की बात कह कर कहा कि अगर कही कोई भी लापरवाही उनके समाने आती है तो वह कार्रावाई में देर नही लगाएंगे जबकि सीएमओ ने अस्पताल में लगे सीसी कैमरो की फुटेज डीएसपी को देने की बात कही और तब जाकर परिजनों ने शव को ले जाने की बात कही। फिल्हाल पुलिस ने इस मामले में अभी डीडीआर काट कर कार्रावाई की बात कह रहे है और अब विसरा रिपोर्ट में मौत के कारण क्या आते है यह रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा।
READ ALSO - Rohtak- 27 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ फिर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस