Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rohtak- 27 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ फिर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐞𝐲 𝐰𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐮𝐞 𝐭𝐨 𝐨𝐩𝐩𝐨𝐬𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐀𝐠𝐧𝐞𝐞𝐩𝐚𝐭𝐡 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞 𝐚𝐬 𝐢𝐭 𝐩𝐥𝐚𝐲𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐜𝐮𝐫𝐢𝐭𝐲 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐫𝐲, 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐮𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐫𝐦𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐲𝐨𝐮𝐭𝐡, 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐮𝐞. 𝐇𝐞 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐡𝐨𝐥𝐝 𝐚 𝐝𝐡𝐚𝐫𝐧𝐚 𝐚𝐜𝐫𝐨𝐬𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐫𝐲 𝐢𝐧 𝐚 𝐆𝐚𝐧𝐝𝐡𝐢𝐚𝐧 𝐦𝐚𝐧𝐧𝐞𝐫 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝟐𝟕𝐭𝐡, 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝟏𝟎 𝐚𝐦 𝐭𝐨 𝟏 𝐩𝐦 𝐚𝐧𝐝 𝐡𝐞 𝐰𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐥𝐞𝐚𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐡𝐚𝐫𝐧𝐚 𝐢𝐧 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐤 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐝𝐡𝐚𝐫𝐲 𝐔𝐝𝐚𝐲𝐛𝐡𝐚𝐧 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐥𝐞𝐚𝐝 𝐩𝐫𝐨𝐭𝐞𝐬𝐭𝐬 𝐢𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚𝐥. 


Highlights

  • अग्निपथ योजना के खिलाफ फिर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
  • 27 जून को देशभर में धरना
  • ना देशहित, ना देश की सुरक्षा के हित, ना फौज और ना युवाओं के हित में है अग्निपथ योजना
  • अग्निवीरों को नौकरी देने का दावा करने वाली सरकार क्यों नहीं देती सभी पूर्व सैनिकों को रोजगार
  • अग्निवीरों को पहले पक्की नौकरी देकर डेपुटेशन पर सेना में भेजे हरियाणा सरकार
  •  अगर सभी भर्तियां होती पूरी तो अबतक करीब 20 हजार हरियाणवी युवा और जाते फौज में



रोहतक
, डिजिटल डेक्स।। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि देशहित, देश की सुरक्षा, फौज और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली अग्निपथ योजना का विरोध जारी रहेगा। 27 तारीख को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक गांधीवादी तरीके से पूरे देश में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी। रोहतक में धरने के अगवानी वह खुद करेंगे और करनाल में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान इसकी कमान संभालेंगे।

हुड्डा ने दोहराया कि अग्निपथ योजना ना देश हित में है, ना देश की सुरक्षा, ना फौज और युवाओं के हित में। इस योजना से फौज के भीतर ही 2 किस्म की फौज बन जाएंगी, एक परमानेंट और एक टेंपरेरी। इनके बीच में समन्व्य स्थापित करना बेहद मुश्किल होगा।

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार अग्निवीरों को पक्की नौकरी देने का वादा करके सब्जबाग दिखा रही है। जबकि हकीकत यह है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीतियों के चलते हरियाणा पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। 

आँकड़े बताते हैं कि अब तक 29,275 पूर्व सैनिकों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है। जबकि सरकार ने सिर्फ 543 को ही नौकरी दी है। यानी सरकार सिर्फ 1.8% पूर्व सैनिकों को ही नौकरी दी है। ऐसे में 4 साल की नौकरी के बाद सेना से वापस आने वाले 75% अग्निवीरों को यह सरकार नौकरी कैसे देगी? अगर ऐसा है तो सरकार हरियाणा के अग्निवीरों को पहले पक्की नौकरी दे और 4 साल के सेना में डेपुटेशन पर भेजे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इजराइल जैसे छोटे देशों की तुलना भारत जैसे विशाल देश से नहीं हो सकती। इन छोटे-छोटे देशों में ना तो बेरोजगारी है और ना ही लोग सेना में भर्ती होना चाहते। इसलिए वहां पर सेना में सेवाएं देना अनिवार्य किया गया है। जबकि, भारत के युवा खुद सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं और एक सैनिक बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। 

ऐसे में इजरायल जैसे देशों की नीति भारत में लागू नहीं हो सकती। सरकार को इसपर पुनर्विचार करते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेना चाहिए और पक्की भर्तियां शुरू करनी चाहिए। पिछले 3 साल में अगर भर्तियां पूरी होती तो हरियाणा के करीब 20,000 युवा आज फौज में भर्ती होकर देश सेवा कर रहे होते।

निकाय चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि शहरी मतदाता ने भाजपा जजपा को पूरी तरह नकार दिया है। इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 26% वोट मिले यानी हर 4 में से 3 मतदाताओं ने भाजपा के खिलाफ वोट किया। जबकि निर्दलीय उम्मीदावरों को बीजेपी जेजेपी से दोगुने वोट मिले हैं। लेकिन इस हार को भी भाजपा जेजेपी जीत के तौर पर पेश कर रही है। उसकी हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली हो गई है।

हुड्डा ने रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के बीच सिंचाई विभाग और वॉटर रिसोर्स अथॉरिटी की ओर से वाटर सप्लाई के रेट में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब आदमी से लेकर किसान तक हर एक पर महंगाई की बड़ी मार मारने जा रही है। 

हालात ऐसे हो गए हैं कि सरकार आम आदमी के जीने, मरने, सांस लेने, सोने और जागने पर भी टैक्स ले रही है। लगातार टैक्स पर टैक्स और कीमत पर कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती रहेगी।

Former Chief Minister and Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda has said they would continue to oppose the Agneepath scheme as it plays with the security interest of the country, and the future of the army and youth, will continue. He announced the Congress will hold a dharna across the country in a Gandhian manner on the 27th, from 10 am to 1 pm and he would lead the dharna in Rohtak while state president Chaudhary Udaybhan will lead protests in and Karnal.

Hooda reiterated that the Agneepath scheme is neither in the interest of the country, nor in the interest of national security, the army or the youth. “With this plan, there would be two types of armies in the country- one permanent and one temporary. It will be very difficult to establish coordination between them,” he said.

Hooda said that the Haryana government is misleading the youth of the state by promising permanent jobs to Agniveers, while the reality is that Haryana is facing the highest unemployment in the whole country, due to the policies of the BJP-JJP government. “Statistics show that 29,275 ex-servicemen have applied for the job so far, while the government has given jobs to only 543. That is, the government is able to give jobs to only 1.8% ex-servicemen,” he said. 

“In such a situation, how will this government give jobs to 75% of Agniveers who come back from the army after 4 years of service? If this is the case, then the government should first give a solid job to the Agniveers of Haryana and send them on deputation in the army for 4 years,” he questioned

Hooda said small countries like Israel cannot be compared with a huge country like India. “Such countries neither have high levels of unemployment nor people want to join the army. Therefore, it has been made mandatory to serve in the army there. Whereas the youth of India dream of joining the army and feel proud to wear a soldier’s uniform. In such a situation, the policy of countries like Israel cannot be implemented in India. The government should reconsider it and withdraw the Agneepath scheme and start permanent recruitment. Had the recruitments been completed in the last 3 years, about 20,000 youths of Haryana would have been in the army today,” he said.

Reacting to the results of civic polls, the former Haryana Chief Minister said that the urban voter has completely rejected the BJP-JJP.

 “The BJP got only 26% votes in these elections and three out of every four voters voted against BJP-JJP while independent candidates got double the votes of BJP. But the BJP-JJP is projected this defeat as a victory, trying to hide its frustrations,” he said.

Hooda expressed strong objection to the proposal of the Irrigation Department and Water Resources Authority to increase the rate of water supply amid record breaking inflation and said the government is going to hit everyone from the poor man to the farmer due to inflation. “The situation has become such that the government is taking a tax even on the living, dying, breathing, sleeping and waking up. Tax and prices are being raised continuously. Congress will continue to strongly oppose it,” he said.

Responding to a question on the shifting of the Rohtak judicial complex and other government buildings out of the city, Hooda said he continues on his stand. “The judicial complex and other government offices will not be allowed to move out of the city at any cost, because a large number of common people go to these offices for every small and big work. If these offices are shifted out, it would not only be an inconvenience to the lawyers and court staff, but also common who will have to travel many kilometers to reach the court,” he said.

रोहतक न्यायिक परिसर और अन्य सरकारी इमारतों को शहर के बाहर निकालने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि वह अपने स्टैंड पर कायम हैं। किसी भी कीमत पर न्यायिक परिसर और अन्य सरकारी दफ्तरों को शहर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। 

क्योंकि, हर छोटे-बड़े कार्य के लिए बड़ी तादाद में आम आदमी की आवाजाही इन दफ्तरों में होती है। अगर यह शहर से बाहर जाएंगे तो ना सिर्फ वकीलों व कोर्ट स्टाफ को दिक्कत होगी बल्कि आम लोगों को भी कोर्ट कचहरी जाने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय है करना पड़ेगा।

 

ये भी पढ़ें..






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads