Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान "नशे से आजादी" के तहत लगाया गया रक्तदान शिविर

"नशे से आजादी" के तहत लगाया गया रक्तदान शिविर



यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त हरियाणा में 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान "नशे से आजादी" शुरू किया गया है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में अटक सोसायटी मॉडल टाउन में अलग अलग एनजीओ,  जिला पुलिस, एंटी नारकोटिक्स सेल सहित अन्य समाजसेवियों ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा रहे। इस दौरान रक्तदान शिविर से 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।  स्वास्थ्य विभाग से ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ निशा गोरावा, अनिल कम्बोज सीटीओ व दीपा पुरी सहित अन्य ने जहां रक्त एकत्रित किया वहीं रक्त दाताओं को भविष्य में रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। डॉ निशा ने बताया कि उनका विभाग 14 जून से 28 जून तक ब्लड डोनर डे के उपलक्ष में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।


पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने कहा कि नशे से आजादी के तहत पखवाड़े भर से कार्यक्रम चल रहे हैं। शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें एनजीओ, पुलिस कर्मी व अधिकारी शामिल हैं। यह सभी रक्तदान कर रहे हैं और दूसरों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम का भी अहम योगदान है। नशे के विरुद्ध में लामबंद होना है। इसमें सब का सहयोग चाहिए। इंसान स्वस्थ तभी रह सकता है जब वह नशे से मुक्त हो। हम यही चाहते हैं कि हमारा जिला नशा मुक्त हो। जिला स्तर और डीएसपी के स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पीस कमेटी के माध्यम से भी हम नशा मुक्त समाज का आह्वान कर रहे हैं। जागरूकता कैंप भी लगाए जा रहे हैं। केमिस्ट एसोसिएशन भी पुलिस के साथ जुड़ी है। सही राह के मेंबर भी नशे के खिलाफ काम कर रहे हैं। जिला खेल अधिकारी वा जिला कल्याण अधिकारी भी साथ जुड़े हैं। वह भी अलग-अलग एरिया में गतिविधि करा रहे हैं।


READ ALSO - Yamunanagar - सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया तो हो सकती है FIR

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads