𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐀𝐝𝐦𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐫𝐚𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐢𝐬 𝐜𝐨𝐦𝐦𝐢𝐭𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐩𝐫𝐨𝐯𝐢𝐝𝐞 𝐩𝐮𝐫𝐞 𝐝𝐫𝐢𝐧𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐞𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐜𝐢𝐭𝐢𝐳𝐞𝐧 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞, 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐫𝐚𝐢𝐧𝐰𝐞𝐥𝐥𝐬 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐫𝐞𝐧𝐨𝐯𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐢𝐧𝐜𝐫𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐪𝐮𝐚𝐧𝐭𝐢𝐭𝐲 𝐨𝐟 𝐝𝐫𝐢𝐧𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫. 𝐇𝐞 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐭𝐨 𝐞𝐱𝐩𝐥𝐨𝐫𝐞 𝐧𝐞𝐰 𝐩𝐨𝐬𝐬𝐢𝐛𝐢𝐥𝐢𝐭𝐢𝐞𝐬 𝐭𝐨𝐰𝐚𝐫𝐝𝐬 𝐫𝐚𝐢𝐧𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐡𝐚𝐫𝐯𝐞𝐬𝐭𝐢𝐧𝐠. 𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐢𝐭 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐛𝐞 𝐞𝐧𝐬𝐮𝐫𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐝𝐫𝐢𝐧𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐢𝐬 𝐧𝐨𝐭 𝐮𝐬𝐞𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐢𝐫𝐫𝐢𝐠𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐚 𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭 𝐯𝐢𝐠𝐢𝐥 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐛𝐞 𝐤𝐞𝐩𝐭 𝐨𝐧 𝐢𝐥𝐥𝐢𝐜𝐢𝐭 𝐞𝐱𝐩𝐥𝐨𝐢𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐝𝐫𝐢𝐧𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐬𝐮𝐩𝐩𝐥𝐲 𝐬𝐲𝐬𝐭𝐞𝐦𝐬.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज 100 करोड रूपये से अधिक
की परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आज 6 विभागों के 48 प्रोजेक्ट्स जिनकी लागत 100 करोड़ से अधिक है उनकी विस्तार से समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं की समीक्षा
करते हुए प्रशासनिक सचिवों को परियोजनाओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने के
निर्देश दिए, ताकि आमजन इन जनकल्याणकारी परियोजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल भूजल मिशन योजना में प्रदेश अग्रणी राज्यों में से एक
है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों की सराहना की तथा मिशन को
ओर आगे लेकर जाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा का समग्र विकास
सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी चालू
परियोजनाओं के लिए परियोजना मूल्यांकन और समीक्षा तकनीक (पीईआरटी) चार्ट बनाया जाए
ताकि समयावधि, पूर्ण प्रतिशत और अपेक्षित उद् घाटन तिथि की स्थिति स्पष्ट हो
सके।
𝐃𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐒𝐞𝐜𝐫𝐞𝐭𝐚𝐫𝐲, 𝐒𝐚𝐧𝐣𝐞𝐞𝐯 𝐊𝐚𝐮𝐬𝐡𝐚𝐥 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐢𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚𝐭 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐢𝐬 𝐠𝐨𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐧 𝟖𝟎 𝐩𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝟏𝟐 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬, 𝐨𝐮𝐭 𝐨𝐟 𝐰𝐡𝐢𝐜𝐡 𝟒𝟖 𝐩𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐬𝐢𝐱 𝐦𝐚𝐣𝐨𝐫 𝐝𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐤𝐞𝐩𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐫𝐞𝐯𝐢𝐞𝐰 𝐢𝐧 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲'𝐬 𝐫𝐞𝐯𝐢𝐞𝐰 𝐦𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠.
बैठक के दौरान मुख्य सचिव संजीव कौशल ने
मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में 12
विभागों की 80 से अधिक परियोजनाओं
पर काम चल रहा है, जिनमें से आज की समीक्षा बैठक में छह प्रमुख विभागों की 48 परियोजनाएं समीक्षा
हेतु रखी गई हैं।
उन्होंने बताया कि 9 जनवरी, 2022 को
मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास की गति को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते
हुए 100 करोड़ रुपये से अधिक की सभी चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करने
हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति के गठन को मंजूरी दी थी। इस
कमेटी द्वारा लगभग 12 विभागों की कई समीक्षा बैठकें की जा चुकी हैं।
सिंचाई विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा
रही 16 परियोजनाओं के बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह ने बताया कि दादूपुर से हमीदा तक नए समानांतर लाइन चैनल
(पीएलसी) का निर्माण और डब्ल्यूजेसी एमएलएल फॉर्म आरडी 0 से 68220 की
रीमॉडेलिंग का कार्य समय पर चल रहा है। इसके अलावा,
हांसी शाखा तथा जेएलएन फीडर कनाल की
क्षमता बढाने,जीडब्लयू चैनल की रिमाडलिंग तथा सरस्वती नदी के जीर्णाद्धार
तथा विकास की परियोजनाओं पर भी चर्चा की।
𝐓𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐰𝐚𝐬 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐢𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚𝐭 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐚𝐫𝐞 𝐭𝐰𝐨 𝐛𝐢𝐠 𝐩𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭𝐬 𝐜𝐨𝐬𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐑𝐬.𝟏𝟎𝟎 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐓𝐞𝐜𝐡𝐧𝐢𝐜𝐚𝐥 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐨𝐟 𝐬𝐞𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐮𝐩 𝐭𝐡𝐞 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐞 𝐨𝐟 𝐅𝐚𝐬𝐡𝐢𝐨𝐧 𝐓𝐞𝐜𝐡𝐧𝐨𝐥𝐨𝐠𝐲 (𝐍𝐈𝐅𝐓) 𝐢𝐧 𝐒𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫-𝟐𝟑, 𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐚𝐭 𝐚 𝐜𝐨𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐑𝐬.𝟏𝟑𝟑 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞 𝐢𝐬 𝐚𝐥𝐦𝐨𝐬𝐭 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐥𝐞𝐭𝐞𝐝 𝐚𝐧𝐝 𝐢𝐭 𝐜𝐚𝐧 𝐛𝐞 𝐢𝐧𝐚𝐮𝐠𝐮𝐫𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐧𝐭𝐡 𝐨𝐟 𝐉𝐮𝐥𝐲. 𝐀𝐩𝐚𝐫𝐭 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐢𝐬, 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐨𝐟 𝐬𝐞𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐮𝐩 𝐨𝐟 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐞 𝐨𝐟 𝐈𝐧𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐓𝐞𝐜𝐡𝐧𝐨𝐥𝐨𝐠𝐲 (𝐈𝐈𝐈𝐓) 𝐚𝐭 𝐯𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞 𝐊𝐢𝐥𝐨𝐫𝐡𝐚𝐝, 𝐒𝐨𝐧𝐞𝐩𝐚𝐭 𝐨𝐧 𝐏𝐏𝐏 𝐦𝐨𝐝𝐞 𝐚𝐭 𝐚 𝐜𝐨𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐑𝐬. 𝟏𝟐𝟖 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞 𝐢𝐬 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐝𝐨𝐧𝐞 𝐛𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭.
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि तकनीकी विभाग की वर्तमान में 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली दो बड़ी परियोजनाएं हैं। सेक्टर-23, पंचकूला में लगभग 133 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) की स्थापना का कार्य लगभग पुरा हो चुका है और इसका उद् घाटन जुलाई माह में किया जा सकता है।
इसके अलावा, लगभग 128 करोड़ रुपये की लागत
से पीपीपी मोड पर सोनीपत के गांव किलोड़हद में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
(आईआईआईटी) की स्थापना का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।
बैठक में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुधीर राजपाल ने बताया कि गुरूग्राम में बनाये जा रहे श्री शीतला माता देवी मेडिकल कालेज व हास्पिटल का कार्य शुरू हो चुका है जिस पर लगभग 680 करेाड रूपये खर्च किये जायेंगे तथा इसका कार्य अगस्त 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 100 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और पंपिंग स्टेशन का निर्माण का कार्य जुलाई माह में प्रारंभ हो जायेगा। बैठक में बताया गया कि हिसार एयरपोर्ट के रनवे का 70 प्रतिशत का कार्य हो चुका है तथा वर्ष के अंत तक यह कार्य पूरा हो जायेगा। इसके अलावा, बागवानी विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की भी विस्तार से चर्चा की गई।
ये
भी पढ़ें..
1.webp)