दिग्विजय चौटाला। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
डिजिटल डेक्स।। पंजाबी
गायक सिद्धू मूसेवाला के नाम पर हरियाणा में स्मारक बनाया जाएगा। जेजेपी नेता
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के मंडी डबवाली में सिद्धू मूसेवाला के नाम पर
स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि म्यूजिक स्कूल या पार्क का नाम सिद्धू मूसेवाला
के नाम पर रखा जा सकता है।
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 8 तारीख के बाद मूसेवाला का
परिवार हरियाणा सरकार को शिकायत देगा और इसकी हरियाणा में अलग से जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि चूंकि कई लोगों के तार हरियाणा से जुड़े हुए हैं। इसलिए हरियाणा इस मामले को अपने स्तर पर अलग से देखेगा और अगर सीबीआई जांच की मांग की जाती है तो हरियाणा उसके लिए भी तैयार है और जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा
खुलासा हुआ है. पंजाब पुलिस ने 8 शार्प शूटर्स की पहचान कर ली है. यह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के
रहने वाले हैं. ये सभी शार्प शूटर्स गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के हैं..
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा रविवार को पंजाब कांग्रेस के नेता और मशहूर गायक सरदार शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक व्यक्त करने पंजाब में मानसा के गांव मूसा स्थित उनके निवास स्थान पहुंची..
.png)



