Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- कुमारी सैलजा ने सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने उनके घर पहुंची, परिजनों को बंधाया ढांढस

𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐝 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐝𝐫𝐚𝐰𝐧 𝐌𝐨𝐨𝐬𝐞𝐰𝐚𝐥𝐚'𝐬 𝐬𝐞𝐜𝐮𝐫𝐢𝐭𝐲 𝐚 𝐝𝐚𝐲 𝐛𝐞𝐟𝐨𝐫𝐞 𝐡𝐢𝐬 𝐦𝐮𝐫𝐝𝐞𝐫. 𝐓𝐡𝐞 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐝𝐫𝐞𝐰 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐜𝐮𝐫𝐢𝐭𝐲 𝐨𝐟 𝐨𝐯𝐞𝐫 𝟒𝟎𝟎 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞𝐧 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐧𝐚𝐦𝐞𝐬 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐦𝐚𝐝𝐞 𝐩𝐮𝐛𝐥𝐢𝐜. 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐰𝐚𝐬 𝐝𝐨𝐧𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐮𝐫𝐩𝐨𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐠𝐚𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐩𝐨𝐥𝐢𝐭𝐢𝐜𝐚𝐥 𝐚𝐝𝐯𝐚𝐧𝐭𝐚𝐠𝐞. 𝐁𝐲 𝐝𝐨𝐢𝐧𝐠 𝐬𝐨, 𝐭𝐡𝐞 𝐀𝐚𝐦 𝐀𝐚𝐝𝐦𝐢 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐲 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐢𝐧𝐯𝐢𝐭𝐞𝐝 𝐜𝐫𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐥𝐬 𝐭𝐨 𝐭𝐚𝐫𝐠𝐞𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞, 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚.


चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा रविवार को पंजाब कांग्रेस के नेता और मशहूर गायक सरदार शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक व्यक्त करने पंजाब में मानसा के गांव मूसा स्थित उनके निवास स्थान पहुंची। 

उन्होंने मूसेवाला के निवास स्थान पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारजनों के साथ दुःख सांझा किया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इसके उपरांत कुमारी सैलजा ने कहा कि मूसेवाला एक बहुप्रतिभाशाली कलाकार थे। उन्होंने कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया था। मूसेवाला का असामयिक और दुखद निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।  

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा सत्ता संभालने के बाद पंजाब में बीते दो महीनों में कई लोगों की हत्या हो चुकी है। इस तरह से एक नामी गायक की सरेआम हत्या हो जाना पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है। आम आदमी पार्टी की सरकार कानून व्यवस्था बनाने और अपराधियों पर  शिकंजा कसने में बिलकुल नाकाम साबित हुई है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली थी। पंजाब सरकार ने 400 से अधिक लोगों की सुरक्षा वापस ली और फिर उनके नाम सार्वजनिक कर दिए गए। ऐसा राजनीतिक लाभ लेने के मकसद से किया गया। ऐसा कर आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों को निशाना बनाने के लिए अपराधियों को निमंत्रण दे दिया।

उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला जी और उनके परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे।


Senior Congress leader and former Union Minister Kumari Selja today reached the residence of Punjab Congress leader and famous singer Sardar Shubhdeep Singh Sidhu Moosewala in village Moosa in Mansa in Punjab to mourn his murder. She paid tributes and condoled the grief stricken family members. She prayed to the almighty to grant peace to the departed soul and give strength to the family members to bear this irreparable loss.

Later, Kumari Selja said that Moosewala was a multi-talented artist. He achieved a great position at a very young age with his talent and hard work. Moosewala's untimely and sad demise was an irreparable loss to the music world, she added.

She said that many people have been killed in Punjab in the last two months after the formation of Aam Aadmi Party. The murder of a famous singer in this way was a living example of the deteriorating law and order situation in Punjab. The Aam Aadmi Party government had proved to be a complete failure in maintaining law and order and tightening the noose on the criminals.

Kumari Selja said that the Punjab government had withdrawn Moosewala's security a day before his murder. The Punjab government withdrew the security of over 400 people and then their names were made public. This was done for the purpose of gaining political advantage. By doing so, the Aam Aadmi Party government invited criminals to target the people, said Kumari Selja.

She demanded that Sidhu Moosewala and his family should get justice at the earliest. The government should award harshest punishment to the culprits by conducting a fair investigation in this matter.

इस दौरान पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, सरदार हरदेव रोशा, रामनिवास राड़ा, भूपेंद्र गंगवा, राजकुमार शर्मा,  हरपाल बूरा, कृष्ण सातरोड, आनंद बियानी, सुभाष जौधपुरिया, अमरदीप बराड़, सुरेंद्र वर्तिया, मंगतराम लालवास, सुधीर गोदारा, अमरदीप सिंह बराड़, राजेश अंबरसर, फकीर चंद बंसल, राम सिंह, केशव गोयल, जग्गा सिंह बराड़, गुरदीप गिल, लाडूराम पुनिया, हनुमान दास, सुरजीत भावदीन, नवदीप कंबोज, मोहित शर्मा, चंद्र मोहन, हरिकिशन, वरिंदर रंधावा, रणधीर सिंह, वीरेंद्र लालवास, कर्मवीर हुकमावली, अमन खोसा, देवराज हड़ोली, मनप्रीत बदलाना, राम रतन गैदर आदि मौजूद रहे।










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads