डीएसपी सुभाष चंद्र ने डायल 112 व राइडर्स की ली मीटिंग - दिए दिशा निर्देश
यमुनानगर | NEWS - उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र ने जिला पुलिस लाइन जगाधरी में जिला यमुनानगर में तैनात सभी डायल 112 टीमों व राइडर्स की मीटिंग ली और उन्हें दिशा निर्देश दिए गए। उप पुलिस अधीक्षक ने सभी टीमो को उनके एरिया के बारे में जानकारी दी गई। तथा सभी टीमों को संबोधित करते हुए बताया कि उनको अपने एरिया में पढ़ने वाले एटीएम, बैंक तथा सरकारी बिल्डिंग में बारे में जानकारी होनी चाहिए। तथा दिशा निर्देश दिए गए कि उनके एरिया में जितने भी बैंक, एटीएम है वहां पर गस्त करेंगे और समय-समय पर चेक करेंगे ताकि किसी प्रकार की कोई वारदात ना हो पाए। उनको दिशा निर्देश दिए कि सभी डायल 112 टीमों व राइडर्स आपस में तालमेल बनाए रखेंगे। जब भी किसी घटना के बारे में डायल 112 पर अगर कोई कॉल आती है तो उसके बारे में अपने एरिया में पड़ने वाले राइडर्स को भी कॉल करके मौका पर बुलाएंगे और आपस में तालमेल बनाकर रखेंगे ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। उप पुलिस अधीक्षक ने दिशा निर्देश दिए कि कोई भी राइडर बिना हेलमेट के नहीं चलेगा तथा डायल 112 की टीम अपने कैमरे को कभी बंद नहीं करेंगे।अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी ठेकों को चेक करेंगे यदि कोई ठेके से बाहर शराब पीता पाया तो उसके खिलाफ संबंधित थाने में कार्रवाई करवाएंगे। सीलिंग प्लान वह नाकाबंदी के दौरान अपने-अपने प्रबंधक थाना से मिलकर नाकाबंदी व चेकिंग कराएंगे।