बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने इसका ताला तोड़ा ओर वहां रखे स्प्रे पंप व कीटनाशक दवाईयां चुरा ली
गांव गुमथला के पूर्व सरपंच कृष्ण मेहता ने बताया कि
यमुनानगर-करनाल सडक़ मार्ग पर गांव के निकट ही उनकी खेती की जमीन है। जिस पर
टयूबवैल का एक कमरा भी बना हुआ है। इस कमरे में उन्होंने खेती से जुड़ा सामान रखा
हुआ है। बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने इसका ताला तोड़ा ओर वहां रखे स्प्रे पंप व
कीटनाशक दवाईयां चुरा ली। चोरी की सूचना उन्हें उस समय लगी जब वह सुबह अपने खेतो
में पहुंचे और टयूबवैल के कमरे का ताला टूटा मिला। घटना से उन्हें हजारो का नुकसान
हुआ है।