क्षेत्र की अधिकांश सडक़ जर्जर हालत में, जिससे लोगो का गुजरना मुश्किल हो रहा है
डा. बीएल सैनी ने बताया कि क्षेत्र की अधिकांश सडक़ जर्जर हालत
में है। जिससे लोगो का गुजरना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बार बार लोगो की मांग आ
रही थी कि इन सडक़ो की जल्द से जल्द मुरम्मत व नवीनीकरण करवाया जाएं। लोगो की मांग
पर उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष इन सडक़ो का मुद्दा उठाया था। जिसके
लिए राशि मंजूर हो गई है और जल्द ही इनके टेंडर अलॉट कर कार्य शुरू करवा दिया
जाएंगा।
बीएल सैनी ने गुरूवार को अपने कार्यालय में हलके के लोगो की
समस्याओ को सुना और उनका समाधान करवाया। इस दौरान जलापूर्ति विभाग के जेई विनोद
कुमार व रामेश्वरदास भी विधायक कार्यालय में मौजूद रहे। जिनको विधायक ने क्षेत्र
की सीवरेज व पानी से जुड़ी समस्याओ का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिएं।
मौके पर रामचन्द्र सैनी, बलजीत सैनी, गुरमीत सढूरा, अजय कुमार इत्यादि मौजूद थे।