प्रशासनिक मामला है, राजनीती से कोई लेना देना नहीं है
-इस पर कैबिनेट
मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
-उन्होंने साफ़
किया की इस रेड से राजनीती का कोई लेना देना नहीं है।
-कानून का जो भी
उलंघन करेगा उसको परिणाम भुक्तने पड़ेंगे।
-कानून से ऊपर
कोई भी व्यक्ति नहीं है, कानून सबके लिए एक बराबर।
-रेड किसी के ऊपर
भी हो सकती है चाहे वो सरकर में मंत्री क्यों न हो।
-प्रशासनिक मामला है, राजनीती से कोई लेना देना नहीं है।
-दूसरी पार्टी का
व्यक्ति है इसे राजनीती से जुड़ा हुआ बताएगा।