अब केवल एक नामजद आरोपी ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर है
BY:
Ravinder Saini
सरेंडर करने वालो से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि मामले में शामिल अन्य का भी पता लगाया जा सके। डीएसपी रजत गुलिया ने दावा किया कि अन्य आरोपियो को भी पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करेगी।
ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम गांव पोटली में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवको ने गांव के अंकित पर हमला कर दिया था। जिससे उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। हमले में शामिल कमल पंडित जंधेडा, राजेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, विजेन्द्र, भारतभूषण व प्रदीप सांगीपुर के खिलाफ परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने भा.दं.सं की धारा 148, 149, 302, 323 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। दो आरोपियो को नरेन्द्र व विजेन्द्र को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था जबकि आरोपी राजेश, कमल व भारत भूषण ने गुरूवार की सुबह करीब 9 बजे थाना जठलाना में सरेंडर किया। जिन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले
रही है। अब केवल एक नामजद आरोपी ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही पुलिस उसे
भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करेगी।